स्वास्थ्य

एपेक्स में निरंतर चल रहे निःशुल्क शिविर में अब तक सौ सफल मोतियाबिंद सर्जरी

  1. Upविमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
एपेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज एंड हॉस्पिटल एवं आनन्द नेत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में एपेक्स फाउंडेशन ट्रस्ट के सौजन्य से प्रत्येक सोमवार को एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल चुनार में निःशुल्क मोतियाबिंद की सर्जरी एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया है। लगातार प्रत्येक चार सोमवार से चल रहे इस निःशुल्क शिविर में अबतक 100 से अधिक निःशुल्क मोतियाबिंद की सफल सर्जरी एवं लेंस प्रत्यारोपण हो चुके हैं। एमएस ओप्थल डॉ निशांत सिंह एवं डॉ अरविन्द गौतम के नेतृत्व में चल रही निःशुल्क सर्जरी में मिर्ज़ापुर वासी प्रत्येक सोमवार को बढ़ चढ़ कर अपना रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं आज आयोजित शिविर में लगभग 70 नेत्र रोगियों ने अपने नेत्रों का परिक्षण कराया, जिसमें 48 मरीजों को सर्जरी हेतु सुयोग्य पाया गया और निःशुल्क सर्जरी की गई। चयनित मरीजों को सर्जरी के उपरान्त वार्ड स्टे, भोजन, दवा, चश्मा आदि समस्त सुविधाएं भी निःशुल्क प्रदान की जा रही हैं। इसके अतिरिक्त एपेक्स ट्रस्ट द्वारा इस शिविर में ईएनटी सर्जन डॉ केएम तिवारी के नेतृत्व में निःशुल्क सर्जरी चार्जेज पर कान के फटे परदे का ऑपरेशन भी किया जा रहा है।
एपेक्स के चेयरमैन डॉ एस के सिंह ने शिविर के सफल आयोजन पर एपेक्स की टीम को बधाई देते हुए उपस्थित मरीजों से अपील की कि विन्ध्य क्षेत्र वासियों को एपेक्स द्वारा हॉस्पिटल परिसर एवं विभिन्न गाँवों आयोजित इन निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है। 
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!