विन्ध्याचल मण्डल: मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही

डीआईजी के निर्देश पर रेंज के तीनों जनपदों में चला वाहन चेकिंग अभियान

विमलेश अग्रहरि,  मिर्जापुर।
       पुलिस उप महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र पीयूष श्रीवास्तव के निर्देशन में प्रचलित यातायात माह नवम्बर 2019 के अनुपालन में परिक्षेत्र के तीनो जनपदो क्रमशः मीरजापुर,सोनभद्र एंव भदोही द्वारा वाहनों के खिलाफ सोमवार को की गयी कार्यवाही।
                 जनपद मीरजापुर में कुल -518 दो पहिया वाहनों का चालान बिना हेलमेट में, 137 दो पहिया वाहनो का चालान तीन सवारी में, कुल 125 वाहनों का चालान सीट बेल्ट न लगाने में तथा 12 वाहानों का चालान काली फिल्म में करते हुए कुल 06 वाहनो से 7000/ रुपये सम्मन शुल्क अदा कराते हुए कुल 03 वाहनों को सीज किया गया है।  जनपद सोनभद्र उ कुल -493 दो पहिया वाहनों का चालान बिना हेलमेट में, 219 दो पहिया वाहनो का चालान तीन सवारी में, कुल 270 वाहनों का चालान सीट बेल्ट न लगाने में तथा 20 वाहानों का चालान काली फिल्म में करते हुए कुल 266 वाहनो से 184900/ रुपये सम्मन शुल्क अदा कराते हुए कुल 02 वाहनांे को सीज किया गया हंै।
                 इसी तरह जनपद भदोही  कुल -220 दो पहिया वाहनों का चालान बिना हेलमेट में, 85 दो पहिया वाहनों का चालान तीन सवारी में, कुल 142 वाहनांे का चालान सीट बेल्ट न लगाने में तथा 06 वाहानों का चालान काली फिल्म में किया गया हैं।
      परिक्षेत्र के तीनों जनपदों में जनपद मीरजापुर में थाना कोतवाली कटरा, कोतवाली शहर,अहरौरा, विन्ध्याचल, चुनार,  जनपद सोनभद्र में थाना चोपन, रावर्टसगंज, रायपुर, अनपरा, पिपरी तथा जनपद भदोही में थाना कोइरौना, ऊज तथा दुर्गागंज द्वारा अभियान में सार्थक प्रयास करते हुए सराहनीय कार्य किया गया है।
संदिग्ध परिस्थिति मे आग लगने से नगदी सहित लाखो का स्टाम्प जला 
लालगंज तहसील परिसर में बीती रात को स्टांप वेंडर के लाकर मे संदिग्ध परिस्थिति मे आग लगने  लाखो का स्टाम्प दो हजार नगद और उसी में रखे शिवराम दुबे का 10 दस्तावेज जलकर राख हो गया। सुबह 10 बजे तहसील आने पर लाकर देखने पर स्टाम्प विक्रेता लालबाबू बिंद को  पता चला कि लाकर के बॉक्स में आग लगाने से स्टाम्प और दस्तावेज जलकर राख हो गया। चोरी की घटना देखते ही स्टांप बेन्डरविक्रेता के होश उड़ गये।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है। 
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!