विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
एक्शन एड एवं यूनिसेफ के सहयोग से संचालित नई पहल शिक्षा परियोजना के अंतर्गत पहाड़ी ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय भगेसर मे जिला समन्वयक रतन कुमार मिश्रा एक्शनएड नई पहल के अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंधन समिति, अभिभावक, समुदाय, पंचायत सदस्य्र् और प्रेेेरक के साथ बैठक किया गया।
जिनमें विभिन्न मुद्दों के विषय पर चर्चा किया गया शिक्षा अधिकार अधिनियम, विद्यालय प्रबंधन समिति की जिम्मेदारी, भूमिका, जवाबदेही, शिक्षा से वंचित ड्रॉपआउट बच्चों को स्कूल से जोड़ना, विद्यालय विकास योजना, माइक्रो अटेंडेंस फॉरमैट तथा अपने बच्चे को अपने आस-पड़ोस के बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया गया है बैठक में प्रधानाध्यापक रविकांत द्विवेदी, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष साधु, सदस्य बसंत लाल, राधेश्याम ,धर्मेंद्र ,नंदलाल, लल्लू शर्मा राम प्रकाश प्रजापति, सावित्री, प्रमिला, लालमणि इत्यादि लोग शामिल थे।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।