विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
जमालपुर ब्लाक मुख्यालय पर बुधवार की दोपहर परियोजना निदेशक ऋषि मुनि उपाध्याय क्षेत्र मे बने अधूरे प्रधानमंत्री आवास की जांच करने पहुंचे तथा अधूरे प्रधानमंत्री आवास को एक सप्ताह मे पूरा करने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री आवास का बुकलेट तैयार नही करने पर आवास बाबू को चेतावनी देते हुए कड़ी फटकार लगाई।
पीडी ने क्षेत्र के ग्राम पंचायत मदरां, घरवाह, भदावल और मुडहुआ ग्राम पंचायतो मे बने अधूरे प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण किया। मुड़हुआ ग्राम पंचायत मे चार अधूरे आवासों को देखकर ग्राम पंचायत अधिकारी को अधूरे आवासों को जल्द से जल्द पूर्ण कराने का निर्देश दिया। पीडी ने कहा कि आवास जल्द पूर्ण न होने पर आवास लाभार्थियों एवं जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
पीडी ने कहाकि किसी भी हालत मे लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। आवास बाबू को लापरवाही बरतने पर कड़ी फटकार लगाई और कार्य शैली मे सुधार देने की हिदायत दिया। पीडी ने बताया कि पूरे ब्लाक मे 59 प्रधानमंत्री आवास अपात्रो को दिये जाने कि शिकायत पर जाँच अर काटे गये है। जिनमें से 18 आवासों का निरीक्षण किया गया जो सही काटे हुए पाये गये।बताया कि जांच मे कटे सभी आवास कटा है उनके मकान मौके पर पक्के पाये गये।
इस दौरान खंड विकास अधिकारी हेमंत कुमार सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी सुरेंद्र सिंह, अनिल सिंह, राजेश पाण्डेय, अश्वनी सिंह, बबलू सिंह इत्यादि लोग मौजूद थे।