विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
सदस्य क्षेत्र पंचायत एवं मण्डल अध्यक्ष राष्ट्रीय न्यायीक मानवाधिकार द्वारा प्रारंभ किए गए अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन के 78 वे दिवस भी जारी रहा, जो कि हमारी तबीयत खराब होने के कारण हम अपने घर से ही चला रहे हैं।
स्वास्थ्य में सुधार उपरांत जिला कलेक्टर परिसर से हम अपना अनशन जारी रखेंगे और आज भी हम लोगों की मांगे वही हैं, जो पहले दिन थी अर्थात जनपद के 809 ग्राम सभा सहित एक नगर पंचायत तीनों नगर पालिका परिषद के प्रत्येक वार्डो एवं खंडों में जो भी विकास से संबंधित एवं प्राथमिकता के आधार पर कार्य किए एवं कराये गयें हैं उनकि जांच सरकार सीबीआई जैसी किसी निष्पक्ष एवं स्वतंत्र संस्था से कराना सुनिश्चित करें क्योंकि जनपद में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती गई है यदि जिला प्रशासन हमारी मांगों को अपने स्तर से हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज के पास नहीं पहुंचाता है तो हम लोगों को अपने आंदोलन को और उग्र करना पड़ सकता है अब आगे क्या होगा यह समय बताएगा। साथ में जनमानस कल्याण विकास सेवा संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष कुर्बान हाशमी व विश्व हिंदू जागरण परिषद के नगर अध्यक्ष रुपेश गुप्ता भी मौजूद रहे।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।