विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
बुधवार को विंध्य पॉलिटेक्निक मड़िहान तथा एचडीएफसी बैंक मिर्जापुर के तत्वाधान में कॉलेज के कैंपस में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 18 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया तथा 12 लोगों ने रक्तदान किया। मंडलीय चिकित्सालय के वरिष्ठ फिजीशियन डॉक्टर एनके त्रिपाठी ने रक्त दाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। प्रथम रक्तदान कॉलेज के प्रधानाचार्य इंजीनियर राजन सिंह ने करके लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। जनसम्पर्क अधिकारी राम कुमार गुप्ता ने बताया कि रक्तदान करना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है प्रत्येक स्वस्थ पुरुष को या महिला को 3 महीने में एक बार तथा साल में 4 बार रक्तदान करना चाहिए एक रक्तदान से 4 लोगों की जान बचाई जा सकती है।
एचडीएफसी के डिप्टी मैनेजर गुलजार शाह ने बताया की एचडीएफसी बैंक इस तरह के ब्लड डोनेशन विगत 13 सालों से ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन कर रही है जिससे रक्त की कमी से किसी की जान न जाने पाए तथा जरूरतमंद की मदद हो सके रक्तदान करने वालों में अनुज दुबे, मनोज कुमार, रितिक शर्मा, मोहम्मद जकरिया, राहुल दुबे, आकाश सिंह, प्रियांश जायसवाल, अनुराग दुबे, विपिन चौबे, शाश्वत पांडे ने रक्तदान किया कैप को सफल बनाने में ब्लड बैंक की टीम में काउंसलर माला सिंह लैब टेक्नीशियन अमित पटेल, प्रदीप राजभर, प्रवेश राजभर ने सहयोग किया। मौके पर धर्मराज सिंह, पंकज मौर्या, प्रशांत टंडन, अरुण गुप्ता, प्रवीण सिंह, मनोज प्रजापति, शाश्वत सिंह आदि रहे।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।