विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा वाराणसी जोन की 21 अंर्तजनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता मिर्जापुर पुलिस टीम को जनपद में आगमन पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता जनपद सोनभद्र में ओबरा के अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित की गयी थी। वाराणसी जोन की इस प्रतियोगिता में जोन के सभी 10 जनपदों गाजीपुर, बलिया, भदोही, सोनभद्र, आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर की टीमों ने हिस्सा लिया था। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच मिर्जापुर की पुलिस टीम फाइनल में पहुंची। फाइनल मुकाबला दिनांक 22 नवंबर को जनपद मीरजापुर व जनपद आजमगढ़ के मध्य हुआ, जिसमे 15 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मिर्जापुर की पुलिस टीम द्वारा 126 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनाया गया, लक्ष्य की करने उतरी आजमगढ़ की टीम 76 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मिर्जापुर की विजेता टीम में कप्तान कान्स्टेबल मनोज कुमार यादव, कान्स्टेबल अभय यादव, कान्स्टेबल तारीख खाँ, कान्स्टेबल अजीत सिंह, कान्स्टेबल अमित यादव,का शमशेर खान,कान्स्टेबल उपेंद्र यादव, कान्स्टेबल विवेक यादव, कान्स्टेबल अजय यादव,कान्स्टेबल पंकज चौरसिया,कान्स्टेबल बिपिन बिहारी राय,कान्स्टेबल नवीन यादव,कान्स्टेबल जयराम राय तथा टीम के कोच के0 के0 सिंह रहे। फाइनल मुकाबले में 37 रन बनाकर 3 विकेट लेने वाले मिर्जापुर के कप्तान का0 मनोज कुमार यादव को मैन आफ द मैच व पूरी प्रतियोगिता में 110 रन बनाकर 17 विकेट लेने पर मैन ऑफ द टुर्नामेन्ट का खिताब दिया गया था।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।