विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
नगर के इमामबाड़ा बाग गुंजल गिर स्थिति जूनियर हाई स्कूल में फन पार्क डिजनीलैंड मेले में हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्ट 2019 का आनंद लेने के लिए स्कूली बच्चों को इसके आयोजक द्वारा 50% की छूट दी गई है। किसी भी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे यदि स्कूल का आई कार्ड अथवा स्कूल में आयोजक की तरफ से दिए गए पास को लेकर जाते हैं तो उन्हें प्रत्येक मनोरंजक साधन के लिए आधा धन राशि भुगतान करना पड़ेगा डिज्नीलैंड मेला के आयोजक प्रकाश गुप्ता ने बताया कि इस मेले में स्कूल के बच्चों के लिए विशेष छूट प्रदान की गई है शहर के विभिन्न स्कूलों से संपर्क करते हुए बच्चों को मनोरंजन साधन देने के लिए 1 पास की व्यवस्था की गई है प्रत्येक स्कूल में पास भेजा गया है और बच्चों के लिए चार बार चार व्यक्तियों के लिए सुविधा दी गई है जिसमें बच्चे के साथ-साथ उनके अभिभावक भी डिज्नीलैंड मेला में आनंद उठा सकते हैं। आयोजक श्री गुप्ता ने बताया कि मेले में आने वाले धारक को भूत बंगला, मोटर बोट, टोराटोरा, 3डी शो, ब्रेक डांस, ड्रैगन ट्रेन टावर झूला, कौलंबस, मिकी माउस आदि के लिए निर्धारित ४० की बजाय ₹20 प्रत्येक के लिए देना होगा। आयोजक ने बताया कि मिर्जापुर सिटी चुनिंदा स्कूलों में पास भेज दिए गए हैं और बच्चे एवं उनके परिवार के चार सदस्यों के लिए चार बार यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है बताया कि इस छूट का लाभ उठाने के लिए स्कूलों द्वारा उनसे संपर्क किया जा सकता है।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।