विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
थाना कोतवाली देहात अन्तर्गत बरकछा बीएचयू में शुक्रवार को रात्रि में छात्रों द्वारा पुराने विवाद को लेकर आपस में मारपीट व तोडफोड की गयी थी जिसके संबंध में थाना कोतवाली देहात पर दोनो पक्षों के द्वारा दियें गये तहरीर के आधार पर प्रथम पक्ष से अपराध संख्या-347/19 धारा 147, 323, 427, 336, 504 आईपीसी व धारा 7 दंड विधि (द्वितीय संशोधन) अधिनियम 1983 व द्वितीय पक्ष से अपराध संख्या-348/19 धारा 147, 323 ्, 427, 336, 504 आईपीसी पंजीकृत किया गया है । उक्त पंजीकृत अभियोग में थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 3 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । जिनमें
अब्दुल्ला पुत्र सलामुदीन निवासी हाउस नं0-157 कुकुरमुत्ता थाना मडुवाडीह जनपद वाराणसी तथा विवेचना के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त हिमांशु जायसवाल पुत्र मुरली निवासी वाजिद थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर और मनीष विश्वर्मा पुत्र महेश कुमार निवासी लेबर कालोनी कुतुबपुर जनपद सहारनपुर शामिल हैं।
आज शनिवार को 6 अभियुक्तो को उपनु संतोष कुमार सिंह चौकी प्रभारी बरकछा थाना कोतवाली देहात मय हमराह पुलिस बल द्वारा प्रधान ढ़ाबा के पास से गिरफ्तार किया, जिनमें हार्दिक चौरसिया पुत्र ध्रुव निवासी बाजीराव कटरा थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर, सरफराज आलम पुत्र दस्तगीर आलम निवासी पिपरा थाना माजागढ़ जनपद गोपालगंज बिहार, राहुल पुत्र एस0पी0 विश्वकर्मा निवासी गोमों थाना हरिहर जनपद धनबाद झारखण्ड, सुभम पुत्र ज्ञानेन्द्र सिंह निवासी अमरा थाना माडा जनपद सिगरौली मध्य प्रदेश, आयुषमान पुत्र पाररसनाथ निवासी जनगहा थाना जनगहा वैशाली बिहार और नितीश कुमार पुत्र कृष्ण चन्द्र तिवारी निवासी शिवराज महमुरगंज थाना भेलूपुर वाराणसी शामिल रहे।
इस प्रकार साऊथ कैम्पस प्रकरण में अब तक कुल 9 अभियुक्तो की गिरफ्तारी की गयी है तथा शेष अभियुक्तो के संबंध में जांच/विवेचना की कार्यवाही तथा गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है ।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।