भास्कर ब्यूरो, मिर्जापुर।
आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर/सीओ सदर के मार्गदर्शन में एस0टी0 नं0-293/09 अपराध संख्या/2008 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना कोतवाली देहात के वांछित अभियुक्त राजन उपाध्याय पुत्र स्व0 राम नारायण उपाध्याय निवासी लोहदी कलां थाना कोतवाली देहात को दिनांक रविवार को 09.30 बजे रात्रि में एसएचओ मो0 साजिद सिद्दीकी व उनकी पुलिस टीम मुखबीर की सूचना पर गाढ़ाबन्दी कर ग्राम लोहदी में 5 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामद किये गये अवैध गांजा संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-194/18 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में पंजीकृत किया गया।
ज्ञातव्य हो कि थाना कोतवाली देहात में पंजीकृत विभिन्न अभियोगों संलिप्तता पाये जाने के उपरान्त जिलाधिकारी के अनुमोदनोपरान्त थाना स्थानीय पर अभियुक्त राजन उपाध्याय उपरोक्त के विरूद्ध वर्ष 2008 में अपराध संख्या-51/2008 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा पंजीकृत हुआ था। जिसमें न्यायालय द्वारा एस0टी0 नं0-293/09 अपराध संख्या-51/2008 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना को0 देहात मीरजापुर में धारा 82/83 दं0प्र0सं0 का आदेश अनुपालन किया जा चुका है। *दिनांक 28.04.2018 तक गिरफ्तारी न होने पर दिनांक 25.05.2018 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर महोदय द्वारा राजन उपाध्याय पुत्र स्व0रामनारायण उपाध्याय निवासी लोहदीकलां थाना कोतवाली देहात के पास से पुलिस ने 5 किलोग्राम 100 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया। गिरफ्तार पुरस्कार घोषित अपराधी का आपराधिक विवरण देखे तो मु0अ0सं0-560/04 धारा 323/504/506/452/427/380 भादवि, मु0अ0सं0-376/07 धारा 356/308 भादवि, मु0अ0सं0-423/07 धारा 302/393 भादवि, मु0अ0सं0-39/08 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, मु0अ0सं0-51/08 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट, मु0अ0सं0-80/10 धारा 110 जी दं0प्र0सं0, मु0अ0सं0-184/17 धारा 323/504/506 भादवि, मु0अ0सं0- निल/18 110 जी दं0प्र0सं0, मु0अ0सं0-194/18 08/20 एनडीपीएस एक्ट मे दर्ज है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे साजिद सिद्दीकी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात, उपनिरीक्षक हवलदार पाल थाना कोतवाली देहात उपनिरीक्षक भारतभूषण सिंह थाना कोतवाली देहात, एचसी शंकर कुमार थाना कोतवाली देहात, कां0 पंकज दूबे, कां0 कृष्णा राय थाना कां0 विनोद गौतम, का0 नागेन्द्र पटेल शामिल रहे।
ज्ञातव्य हो कि थाना कोतवाली देहात में पंजीकृत विभिन्न अभियोगों संलिप्तता पाये जाने के उपरान्त जिलाधिकारी के अनुमोदनोपरान्त थाना स्थानीय पर अभियुक्त राजन उपाध्याय उपरोक्त के विरूद्ध वर्ष 2008 में अपराध संख्या-51/2008 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा पंजीकृत हुआ था। जिसमें न्यायालय द्वारा एस0टी0 नं0-293/09 अपराध संख्या-51/2008 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना को0 देहात मीरजापुर में धारा 82/83 दं0प्र0सं0 का आदेश अनुपालन किया जा चुका है। *दिनांक 28.04.2018 तक गिरफ्तारी न होने पर दिनांक 25.05.2018 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर महोदय द्वारा राजन उपाध्याय पुत्र स्व0रामनारायण उपाध्याय निवासी लोहदीकलां थाना कोतवाली देहात के पास से पुलिस ने 5 किलोग्राम 100 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया। गिरफ्तार पुरस्कार घोषित अपराधी का आपराधिक विवरण देखे तो मु0अ0सं0-560/04 धारा 323/504/506/452/427/380 भादवि, मु0अ0सं0-376/07 धारा 356/308 भादवि, मु0अ0सं0-423/07 धारा 302/393 भादवि, मु0अ0सं0-39/08 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, मु0अ0सं0-51/08 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट, मु0अ0सं0-80/10 धारा 110 जी दं0प्र0सं0, मु0अ0सं0-184/17 धारा 323/504/506 भादवि, मु0अ0सं0- निल/18 110 जी दं0प्र0सं0, मु0अ0सं0-194/18 08/20 एनडीपीएस एक्ट मे दर्ज है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे साजिद सिद्दीकी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात, उपनिरीक्षक हवलदार पाल थाना कोतवाली देहात उपनिरीक्षक भारतभूषण सिंह थाना कोतवाली देहात, एचसी शंकर कुमार थाना कोतवाली देहात, कां0 पंकज दूबे, कां0 कृष्णा राय थाना कां0 विनोद गौतम, का0 नागेन्द्र पटेल शामिल रहे।