धर्म संस्कृति

सौहार्द भरे माहौल में मनाये होली: जिलाधिकारी ने मुकम्मल व्यवस्था के लिए मातहतो को दिए निर्देश

 

विमलेश अग्रहरि

ब्यूरो चीफ: दैनिक भास्कर, मिर्जापुर।

जिलाधिकारी श्री सुशील कुमार पटेल की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में आगामी होली का पर्व षांतिपूण््र ढंग से मनाने पर जोर देते हुए सुरक्षा और सर्तकता आदि पर चर्चा की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि होली का पर्व रंगों से भरा हुआ खुषनुमा पर्व है जिसे सभी को मिलजुल कर मनाना चाहिए ताकि आपसी सौहार्द कायम रहे। बैठक में जिलाधिकारी ने बिजली, पानी की व्यवस्था चौकस रखने के साथ ही साथ साफ-सफाई पर विषेश ध्यान देने का निर्देष दिया खासतौर पर छुट्टा मवेषियों पर ध्यान देने की बात कही। जिलाधिकारी ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देषित किया कि होकली से पहले लूज और लटकते जर्जर विद्यात तारों को दुरूस्त करने के साथ ही विद्युत व्यवस्था को ठीक रखा जाए ताकि त्योहार के दौरान कोई परेषानी न होने पाए।

नगर पालिका के अधिषासी अधिकारी को निर्देषित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि होली पर्व पर पानी के टैंकर की समुचित व्यवस्था सुनिष्चित की जाये ताकि जहां-जहां पानी की समस्या उत्पन्न हो वहां फौरन पानी टैंकर के जरिए मुहैया कराया जा सके। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि कलेक्ट्रेट में 9 मार्च से 11 मार्च तक कंट्रोल रूम सक्रिय रहेगा जिसका नंबर-256774 हैपर किसी भी घटना-दुघर्टना या आपात स्थिति की सूचना दर्ज कराई जा सकती हैजहां सूचना प्राप्त होते हुए फौरन कार्रवाई सुनिष्चित की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि होली का पर्व आपसी भाईचारे और सौहार्द पूर्णवातावरण में नाये ताकि षांतिव्यवस्था भंग न होने पाये।कहा जो होली खेलना नहीं चाहता हैउसके साथ कोई भी जोर जबरदस्ती न किया जायैं इसी प्रकार होलीकादहन स्थल पर उपर से गुजरे हुए विद्युत तारों को व्यवस्थित कराया जाए ताकि विद्युत व्यवस्था बाधित होने के साथ ही किसी प्रकार की घटना-दुर्घटना की संभावना नहीं बनी रहे। इसदौरान पुलिस अधीक्षक डां. धर्मवीर सिंह ने कहा कि होली पर्व पर षरारती तत्वों पर खास नजर रखी जायेगी।उन्होंने बताया कि किसी भी आपात स्थ्ति में 112 में सूचना देकर मदद ली जा सकती है।उन्होंने सभी क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी को निर्देषित किया कि होली के दिन बाकर्स पर विषेश ध्यान दे ताकि रंग में भंग न पाए।

पुलिस अधीक्षक ने बैठक में मडि़हान थाना प्रभारी को निर्देषित किया कि क्षेत्र केजड़ बस्ती समेत अवैध देषी षराब बिकने और बनने वाले स्थलों को चिन्हित कर कार्रवाई सुनिष्चित करें।इस मौके पर बैठक में अपर जिलाधिकारी यूपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाष स्वरूप पांडेय, अपर पुलिस अधीक्षक आपेरषन सहित सभी उपजिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, सभी क्षेत्राधिकारी, सभी थाना प्रभारी एंव सभी धर्मो के धर्म प्रतिनिधि उपस्थित रहे हैं।

मुख्मंत्री की नवीन विकास प्राथमिकता वाली योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित

जिलाधिकारी श्री सुषील कुमार पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्मंत्री की नवीन विकास प्राथमिकता वाली योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री की नवीन विकास प्राथमिकता वाली योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर समयबद्व ढंग से पूरा कराने के साथ ही साथ गुणवकता का भी ध्यान दिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि 7 मार्च तक सभी विभाग अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की फिडिंग सुनिष्चित करा लें। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ओपी तिवारी ने बताया कि टीकाकरण,पल्स पोलियां का लक्ष्य पूरा कर लिया गया हैतथा घर-घर जाकर डोर टू डोर खुराक पिलाने का काम किया जा रहा हैताकि कोई भी बच्चा इससे वंचित न होने पाए। उन्होंने यह भी बताया कि सभी आषाओं का भुगतान करा दिया गया बैठक में बताया गया कि छात्रवृत्ति का वितरण 100 प्रतिषत कराया जा चुका है।इसी प्रकार सामूहिक विवाह का जो लक्ष्य था वह भी पूरा किया जा चुका है।आंगनवाड़ी केन्द्रों के बनने का जो लक्ष्य था वह भी पूरा कर लिया गया हैकेवल एक केन्द्र बनना है।मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना की प्रगति के बारे में बताया गया कि लक्ष्य के सापेक्ष में 88 प्रतिषत कार्य पूरा कर लिया गया है।जिला पेंचायत अर्न्तगत बनने वाले मार्गोका काम 93 प्रतिषत कराया जा चुकाहै। बेसिक षिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि सभी छात्रों को निःषुल्क ड्रेस, कापी किताब जूता मोजा और किताब वितरण किया जा चुका है।सड़कों के गडढा मुक्ति पर बताया गया कि सभी सड़कों को षत प्रतिषत गड़ढा मुक्त किया जा चुका है।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अविनाष सिंह, परियोजना निदेषक, डीपीआरों, डीडीओं, डीसी मनरेगा व समस्थ अधिकारी मौजूद रहे हैं।

नोट- भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह “दैनिक भास्कर”, विंध्य मीडिया वेंचर्स द्वारा प्रसारित “विंध्य न्यूज़” एवं एबी स्टार न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार अथवा विज्ञापन के लिए उपरोक्त सभी के मिर्जापुर ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 9415 6742 52 या 8299113438 पर या  हमारे ब्यूरो कार्यालय संकटमोचन मंदिर के पास  संपर्क करें। यदि आप मिर्जापुर जनपद या किसी भी जनपद के किसी भी क्षेत्र से कार्य करने के इच्छुक हैं, तो भी संपर्क कर सकते हैं। 

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!