खेत-खलियान और किसान

मुआवजा, जमीन की नापी, प्रभावित परिवार के सदस्य को नौकरी तथा 1 मार्च 2020 के लाठीचार्ज में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

०  किसान यूनियन की मासिक पंचायत में विभिन्न समस्याओं पर चर्चा
डिजिटल डेस्क, अहरौरा।
भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत बुधवार को सोनपुर अहरौरा में जिलाध्यक्ष जी के आवास पर हुई जिसमें किसानों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई, जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष प्रहलाद सिंह ने की। पंचायत में जनपद के सभी सहकारी समितियों पर यूरिया खाद अतिशीघ्र उपलब्ध कराया जाने, जनपद की सभी क्षतिग्रस्त नहरों की मरम्मत कराकर टेल तक पानी पहुंचाया जाने, रेलवे विभाग द्वारा अधिग्रहीत जमीन  की किसानों कि प्रमुख  समस्याओं का निस्तारण कराया जाने जिसमें , जमीन का मुआवजा, जमीन की नापी, व प्रभावित परिवार के सदस्य को नौकरी, तथा 1 मार्च 2020 के लाठी चार्ज में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो। किसानों को खेती पर लागत खर्च कम करने हेतु किसानों कों डीज़ल पर सब्सिडी मुहैया कराया जाय।
कहां कि छुट्टा पशुओं व घनरोज, जंगली जानवरों के कारण किसानों की फसल बर्बाद हो रही हैं इसके लिए आवश्यक इंतजाम किए जाने, जनपद के सभी सहकारी समितियों पर धान क्रय केंद्र खोले जाएं प्राइवेट एजेंसियों द्वारा धान खरीद बंद किया जाने और क्रय केंद्रों की  क्षेत्रसीमा सुनिश्चित किया जाने जनपद में अति वृष्टि व ओला वृष्टि से छूटे हुए किसानों को मुआवजा व फसल बीमा का लाभ दिलाया जाने आदि मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद की गई।
इस अवसर पर प्रहलाद सिंह मंडल अध्यक्ष, जिला संरक्षक रामासरे, संकठा प्रसाद सिंह, कंचन सिंह फ़ौजी कोषाध्यक्ष, वीरेन्द्र सिंह जिला महासचिव, अनिल सिंह, छनू सिंह , परशुराम मौर्य, महेन्द्र सिंह, सद्री प्रसाद, ओमप्रकाश सिंह, रामसूरत सिंह, स्वामी दयाल सिंह, धर्मेन्द्र सिंह तहसील अध्यक्ष चुनार, जमुना प्रसाद आदि रहे।
नोट: विंध्य मीडिया वेंचर्स द्वारा संचालित विंध्याचल मंडल के नंबर वन वेब न्यूज़ पोर्टल  vindhynews.com के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामना हमारे लाखों पाठकों तक प्रेषित करने हेतु विज्ञापन अथवा किसी भी समाचार के लिए आप हमारे व्हाट्सएप नंबर  735575 72 72 पर संपर्क कर सकते हैं।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!