0 जिलाधिकारी ने राजस्व सूली के समीक्षा बैठक परिवह अधिकारी को दिये निर्देश
0 नगर पालिका सहित तहसीलदारों को वसूली बढाने का दिया निर्दश
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) एवं जिला खान अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहाकि ओवर लोडिंग व अवैध खनन के विरूद्ध संयुक्त रूप से अभियान चलाये, उन्होंने कहा कि सप्ताह में कम से 04 दिन रात्रि में भी भ्रमण कर ओव लोडिंग के विरूद्ध अिभ्यान चलाकर ओवर लांडिग करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जाए। डीीएम सुशील कुमार पटेल आज कलेक्ट््रेट सभागार मे ंकर-करेत्तर, मुख्य देय, विविध देय आदि से सम्बंधित वसूली के प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। समीक्षा के दौरान नगर पालिकाओं के ई0ओ0 के कम वसूली पर असन्तोष व्यक्त करते हुये वसूली बढाने का निर्देश इसी प्रकार सम्बंधित तहसीलों के तहसीलदारों को भी मुख्य देय की वसूली के मासिक लक्ष्य को अगले माह में पूरा करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि बैकों या विभिन्न विभागों विशेष कर सिविल कोर्ट के द्वारा जारी आरसीी के मालों में तहसीलदार प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें। कर करेत्तर के वसूली के दौरान जुलाई माह की वसूली की सूखा में आबकारी का मासिक लक्ष्य के सापेक्ष 18 प्रतिशत, मण्डी परिषद 21 प्रतिशत, वाणित्यकर 13 प्रतिशत नगर पालिका परिषद अहरौरा 20, मीरजापुर 10 प्रतिशत की वसूली पर असन्तोष व्यक्त करते हुये अगले माह जुलाई माह व अगस्त दोनों के लक्ष्य पूरा करने निर्देश दिया गया। विद्यत विभाग, वन, नगर पालिका कछंवा तथा चुनार को भी वसूली का लक्ष्य बढाने का निर्देश दिया गया। इस दौरान विविध देय की वसूली के दौरान स्आम्प, बिजली, खनिज, कम्प्यूटर खतौनी, भू राजस्व, आल लाइन प्राप्त मामालों का निस्तारण, वरासत, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति, पेंशन प्रकरण, लम्बित सन्दर्भो का निस्तारण आदि की बिन्दुवार समीक्षा की गयी तथा समय से निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान अपरे जिलाधिकारी यूपीी सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी हरिशंकर यादव, नगर मजिस्ट््रेट जगदम्बा सिंह, उप जिलाधिकारी सदर गौरव श्रीवास्वत, लालगंज जितेन्द्र कुमार, मडिहान शिव प्रसाद, डिप्टी कलेक्टर रोशनी यादव के अलावा अन्य सभी सम्बंधित अधिकारी व तहसीलदारगण उपस्थित रहे।
नोट: विंध्य मीडिया वेंचर्स द्वारा संचालित विंध्याचल मंडल के नंबर वन वेब न्यूज़ पोर्टल विंध्य news.com के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामना हमारे लाखों पाठकों तक प्रेषित करने हेतु विज्ञापन अथवा किसी भी समाचार के लिए आप हमारे व्हाट्सएप नंबर 735575 72 72 पर संपर्क कर सकते हैं।