क्राइम कंट्रोल

30 लाख कीमत का 500 किलोग्राम नाजायज गांजा बरामद

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
        अपराध प्रभारी निरीक्षक मड़िहान आनन्द कुमार राय सिनियर इन्टेलीजेन्स आफिसर, डायरेक्ट्रेट आफ रेविन्यू इन्टेलीजेन्स सब रिजिनल यूनिट वाराणसी ने सूचना दिया की चौकी राजगढ़ में दुर्घटना में निरुद्ध ट्रक संख्या यूपी 86 टी 5346 में गुप्त केबिन बना हुआ है, जिसमे भारी मात्रा में नाजायाज गांजा रखा गया है। जो ट्रक मालिक राहुल कुमार जो खुद इस ट्रक को चलाता है, उड़ीसा से हाथरस सप्लाई करने के लिए ले जा रहा था। इस सूचना से क्षेत्राधिकारी आपरेशन श्री हितेन्द्र कृष्ण को अवगत कराया गया। एनडीपीएस एक्ट के प्राविधानों के तहत क्षेत्राधिकारी महोदय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मड़िहान द्वारा मय पुलिस बल के राजगढ पुलिस चौकी परिसर में खड़े उक्त ट्रक की नियमानुसार तलाशी करायी गयी और ट्रक में लदे प्लास्टिक के कैरेटो को उतरवाया गया तो उसके नीचे छिपाकर रखे गये पांच-पांच किलो  के प्लास्टिक के टेप से बधे 100 पैकेट बरामद हुए, जिनके भौतिक सत्यापन से नाजायज गांजा पाया गया, जिनको बहुत ही योजनाबद्ध तरीके से छुपाया गया था, जो प्रथमदृष्टया ऊपर से देखने से दिखाई नही पड़ते थे मात्र कैरेट व सामान्य ट्रक दिखाई पड़ता था, अत: उक्त बरामदगी के आधार पर वाहन मालिक राहुल कुमार के विरुद्ध  8/2020 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। वाहन मालिक की जानकारी व तलाश की जा रही है। गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में हितेन्द्र कृष्ण क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन, प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह थाना मड़िहान, उनि संतोष कुमार चौकी प्रभारी राजगढ़, उनि श्रीराम सिंह, हेकाा रामजी सिंह, का0 पवन राजपूत, का विनय कुमार यादव, का0 शैलेश यादव, कां अरुण कुमार, का0 राजकुमार सिंह, का0 अविनाश सिंह शामिल रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!