क्राइम कंट्रोल

20 हजार रूपये का ईनामी अन्तरप्रान्तीय शातिर अपराधी गिरफ्तार

0 कोतवाली शहर, कोतवाली देहात, स्वाट टीम व सर्विलान्स टीम द्वारा संयुक्त रूप से की गयी कार्यवाही में मिली सफलता
0 नई दिल्ली, मध्य प्रदेश सहित जनपद में दिया कई घटनाओं को अन्जाम
फोटोसहित 150, 155 
 ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के कुशल निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर क्षेत्राधिकारी नगर/सदर के मार्गदर्शन में मंगलवार को स्वाट टीम प्रभारी मय हमराही, एसएचओ कोतवाली देहात मय हमराही व एसएचओ कोतवाली सिटी की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर अन्तरप्रान्तीय शातिर अपराधी लल्लू उर्फ सुनील दूबे पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम-भरपुरा थाना पड़री जनपद मीरजापुर व हरिश्चन्द्र गोड़ उर्फ चन्दा पुत्र अल्लू गोड़ निवासी ग्राम-भरपुरा थाना पड़री को 10 किलोग्राम अवैध गांजा मय बोलेरो यूपी63एडी-5524 के साथ समय 13.35 पर दुमुहिया मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान उसकी जामा तलाशी ली गई तो एक कागज में लपेटा हुआ कुल 6920 रुपये बरामद हुआ। उक्त के सम्बन्ध में बार-बार पूछे जाने पर बताया कि 21 मई को यूनियन बैंक बरियाघाट से एक लाख रुपया निकालकर स्प्लेण्डर मोटरसाइकिल की डिग्गी में से रखकर घर जा रहे व्यक्ति का अपाचे मोटरसाइकिल से मैंने तथा मेरे मित्र नीरज गौतम पुत्र बाबूलाल निवासी घुरहूपट्टी थाना कोतवाली शहर ने पीछाकर रामबाग पेट्रोल पम्प पर तेल भरवाते समय उस व्यक्ति के डिग्गी से चुराकर संकट मोचन तिराहे से होते हुए भाग गये तथा हमदोनों ने 50-50 हजार रुपये आपस में बांट लिये। उसी में से 6920 रुपया बचा लिया। पूछने पर बताया कि रुपये के साथ दो चेक बुक मिली थी, जिन्हे मैंने उसी दिन बरियाघाट के पास जाकर गंगा नदी में फेंक दिया। वास्तव में मैं लोगों को धोखा देकर चोरी का कार्य करता हूँ, लेकिन जब पैसा रुपया हो जाता है तो गांजा बिहार से लाकर बेच देता हूँ। कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त लल्लू दूबे ने बताया कि हैदराबाद, बैंगलोर, छत्तीसगढ़, गोवा, म0प्र0, मुम्बई आदि शहरों में लोगों को ट्रेन यात्रियों को झांसा देकर उनके एटीएम कार्ड व पिन को लेकर उनके पैसे निकाल लेता हूँ। आने-जाने के लिए हवाई यात्रा का प्रयोग करता हैं। जीआरपी मध्य प्रदेश, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तथा मीरजापुर में कई थानों में मेरे विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे साजिद सिद्दीकी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात, अरुण कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर, रामस्वरुप वर्मा प्रभारी स्वाट टीम, उपनिरीक्षक राजेश प्रताप सिंह प्रभारी सर्विलान्स सेल, उपनिरीक्षक शाहिद खाँ थाना कोतवाली देहात समेत अन्य कॉन्स्टेबल शामिल रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!