डिजिटल डेस्क, जमुई (मिर्जापुर)।
वर्तमान समय में किसानों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि किसानों को सहकारी समिति से आलू बुवाई हेतु डीएवी उर्वरक खाद तथा नहर के पानी टेल तक न पहुंचने से धान की फसल सूख रही है जिससे किसानों में रोष व्याप्त है इन समस्याओं को देखते हुए भारतीय किसान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राम राज पटेल के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी चुनार को पत्रक देते हुए मांग किया कि जरगो जलाशय से सैकड़ों गांव के किसानों के धान के फसल की सिंचाई होती है लेकिन दर्जनों गांव जैसे फिरोजपुर, प्रतापपुर शुकुलपुरा, मीरपुर, सुंदरपुर ,बेलवारी, बिजुड़का गांव नहर टेल तक होने से पानी के अभाव में धान का फसल सूख रहा है जिसे जरगो जलाशय का पानी इन टेल तक के गांव तक सिंचाई हेतु नहर के माध्यम से पानी दिया जाए।
आलू की बुवाई शुरू हो गई है किंतु सहकारी समिति से डीएपी उर्वरक न मिलने से किसान परेशान है जिसे समय से उपलब्ध कराया एवं एनएच7 राजमार्ग से संबंधित किसानों का अधिकृत जमीन का मुआवजा देने में विभाग हीला हवाली कर रही है जिसे अतिशीघ्र मुआवजा कराया जाए तथा किसानों ने यह भी कहा कि यदि इन समस्याओं का तत्काल हल नहीं हुआ तो किसान तहसील मुख्यालय चुनार पर धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।
इस अवसर पर अमन सिंह, अमरनाथ प्रतापपुरी, कैलाश सिंह ,रामाश्रय पाल, मुन्ना चौबे, दीनानाथ ,सतीश कुमार सिंह इत्यादि लोगों डॉ राम राज पटेल के साथ मिलकर उप जिलाधिकारी चुनार को पत्रक सौंपा।