० राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन की ओर से संकटमोचन मंदिर पर प्रसाद के रूप में खिचड़ी वितरित
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
वैश्विक समरसता के महापर्व मकर संक्रांति के पावन अवसर पर राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के युवा विंग के पदाधिकारियों ने नगर के संकटमोचन मंदिर पर प्रसाद के रूप में खिचड़ी वितरित किया।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहाकि समाज में समरसता का संदेश भारतीय त्योहार देते हैं। खिचड़ी स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है तो जातियों की एकता देश और समाज के लिए अत्यंत शुभ फलदायक है। जिला अध्यक्ष उदय गुप्ता ने कहा कि चावल, दाल नमक और हल्दी के साथ जो कुछ सब्जी मिला दे वह स्वास्थ्य के लिए लाभदायक ही होता है। उसी प्रकार समाज के कल्याण के लिए एकजुटता सभी समस्याओं का समाधान करने में सहायक होती हैं। देश के मान, सम्मान स्वाभिमान और समाज की खुशहाली के लिए हमें पर्वों के महत्व को भी समझने की जरूरत है। सनातन वैदिक धर्म वैज्ञानिक रहस्यों से भरा पड़ा है। जिसे समझने की आवश्यकता है। कार्यक्रम के दौरान लोगों में प्रसाद का वितरण देर दोपहर तक किया गया।
खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन संगठन के प्रदेश महामंत्री रविंद्र जायसवाल ने मंदिर प्रांगण में भोग लगाकर किया। इस दौरान दर्शनार्थियों श्रद्धालुओं एवं राहगीरों ने खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण कर कार्यक्रम की सराहना की।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष उदय गुप्ता, युवा जिला अध्यक्ष रजनी कांत राय, रवि गुप्ता, आशुतोष केसरवानी, सरफराज अहमद, विजय यादव, अखिलेश अग्रहरि , अनूप गुप्ता, सत्यनारायण सिंह, उमा जयसवाल निर्मला राय आदि उपस्थित रहे।