डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
अपना दल एस की विधानसभा नगर मासिक बैठक
नगर विधानसभा अध्यक्ष विजय शंकर केसरी के नेतृत्व में संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि नगर विधानसभा प्रभारी ज्ञानचन्द कनौजिया व विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि इंद्रेश बहादुर सिंह जिसमें समस्त बैठक एक साथ कि क्रमानुसार विधानसभा प्रभारी छानबे घनश्याम पटेल, विधानसभा प्रभारी मझवा राधेश्याम पटेल,विधानसभा प्रभारी चुनार अनिल सिंह पटेल, विधानसभा प्रभारी मड़िहान रमेश सिंह पटेल अपना दल एस के संस्थापक एसा काई स्वर्गीय सोनेलाल पटेल व भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर बैठक की शुरुआत की जिसमें। जोन की समीक्षा, पार्टी से सम्बंधित दिशा निर्देश एवं अनुशासन पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में मुख्य बिंदुओं पर समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि नगर विधानसभा में सदस्यता अभियान जोर शोर से चलाया जाए एवं अधिक से अधिक लोगों को अपना दल (एस)का सदस्य बनाकर कर पार्टी को और मजबूत करना हमारा प्रथम उद्देश होना चाहिए। मुख्य अतिथि कनौजिया ने कहा कि अपना दल एस के झंडे घर घर नगर विधानसभा में लगाने पर जोर दिया और कहा कि प्रत्येक घर में झंडे लगाकर उनकी फोटो खींचकर जिला व्हाट्सएप नंबर पर प्रेषित किया जाए। नगर विधानसभा अध्यक्ष श्री विजय शंकर केसरी ने कहा की अपना दल एस मिर्जापुर जिला इकाई के जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिन्द जी के निर्देशानुसार समस्त विधानसभा अध्यक्षों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता घर घर जाकर सदस्य बनाएंगे और पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार करेंगे। व समस्त जोन अध्यक्षों को निश्चित समय पर कमेटियों के गठन के लिए निर्देश दिए तथा पार्टी का दिशानिर्देशों का अनुपालन एवं अनुशासन पर विशेष ध्यान रखें इसी क्रम में नगर विधानसभा अध्यक्ष द्वारा पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर नए सदस्यों को जोड़ा गया सक्रिय सदस्य शिवपूजन गुप्ता व सुनील पासवान एवं सदस्य के रूप में तारक नाथ निषाद, सुनील सोनकर, विजय कुमार चमार, राजेंद्र कुमार गौतम, अनुज पांडे सक्रिय-सदस्यों का स्वागत हुआ। उपरोक्त बैठक में विधानसभा नगर में जिला उपाध्यक्ष राजकुमार पटेल, जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान, युवा नेता अशोक पटेल, गैपुरा जोन अध्यक्ष उमेश प्रताप सिंह, कोन सेक्टर अध्यक्ष राम सुंदर पटेल, सक्रिय सदस्य शिवपूजन गुप्ता, सुनील सोनकर, अनिकेत कुमार, राहुल निषाद, विधानसभा मझवा में पिंटू अग्रहरि, आईटी मंच जिला अध्यक्ष हेमंत बिंद रामवृक्ष बिंद, सुखराज पटेल , डॉक्टर शिवपूजन सिंह, राजेश कुमार मौर्य, राजकुमार पाल, माता प्रसाद गौड़ हीरामणि पाल, सुरेश चंद बिंद,
रंग बहादुर पटेल , अजय कुमार पाठक, अनुज बिंद विधानसभा मड़िहान में प्रदेश अध्यक्ष सहकारिता मंच रमेश पटेल युवा मंच जिला अध्यक्ष उदय पटेल, अवधेश पटेल, रबीशंकर, राम समुज, गिरीशचंद , कैलास सोनकर, वंशबहादुर , सालिकराम, विनोदसोनकर, धर्मेंद्र, साहब लाल, विनोद गिरी,और अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।