पडताल

मण्डलायुक्त ने जान्हवी होटल के सौन्दर्यीकरण कार्य का किया निरीक्षण

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर। 
     आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल श्रीमती प्रीति शुक्ला ने शुक्रवार को दोपहर लगभग एक बजे जान्हवी होटल पहुॅचकर होटल के सौन्दर्यीकरण निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। इस दौरान आयुक्त द्वारा दीवाल मरम्मत कार्य के बाद भी दीवालों मेंं सीलन/सीपेज देख परियोजना प्रबन्धक सीएनडीएस पर कडी नाराजगी व्यक्त करते हुये तत्कल ठीक कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहाकि मुख्यगेट से होटल गेट तक इंटरलाकिंग का कार्य तीन दिन में कराया जाये। इस दौरान आयुक्त द्वारा होटल के प्रत्येक कमरों में भ्रमण कर देख गया तथा सभी कक्ष व पूरे होटल को साफ-सुथरा बनाये जाने का निर्देश दिया गया।
   उन्होंने कहा कि पर्यटको के लिये होटल में प्रत्येक सुविधायें उपलब्ध रहें। निरीक्षण के दौरान शौचालयों को भी साफ-सुथरा रखने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान मीटिंग हाल व किचेन का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान हाल के खिडकियों के सीसा टूटा होने से नाराजगी व्यक्त करते हुये सीसा लगवाने का निर्देश दिया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह, संयुक्त विकास आयुक्त नवनीत कुमार, सहायक पर्यटन अधिकारी नवीन के अलावा अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!