शुभकामनाये

ग्रापए के लालगंज तहसील प्रभारी बने पत्रकार ज्ञान दास गुप्त

डिजिटल डेस्क, ड्रमंडगंज।
         ड्रमंडगंज बाजार स्थित आदर्श श्री कैलाशनाथ शिक्षा निकेतन के सभागार में रविवार को दोपहर बाद ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील लालगंज की बैठक की गई। बैठक में तहसील प्रभारी दैनिक भास्कर के पत्रकार ज्ञान दास गुप्त को मनोनीत किया गया। नए सदस्य बनाए गए तथा पुराने सदस्यों का नवीनीकरण के लिए फार्म भरवाए गए। बैठक की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधक कैलाश नाथ केसरी ने किया।
        कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष देवेंद्र नाथ मिश्रा और विशिष्ट अतिथि के रूप में श्याम मोहन उपाध्याय तथा राकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन राममूर्ति पांडेय ने किया। विशिष्ट अतिथि राकेश त्रिपाठी ने पत्रकार के कर्तव्य के बारे में बताया। उसी क्रम में  श्याम मोहन उपाध्याय ने विस्तार से पत्रकारों के दायित्व पर प्रकाश डाला और यह संदेश दिया की पत्रकारिता के क्षेत्र में मानवीय मूल्यों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए। पत्रकारों का क्या कर्तव्य है, क्या दायित्व है इस बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि देवेंद्र नाथ मिश्रा ने सदस्यों के विस्तार उनके सहयोग और आपसी सहभागिता पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रबंधक ने अंत में सभी पत्रकारों का आदर्श श्री कैलाशनाथ शिक्षा निकेतन जूनियर हाईस्कूल बैठक करने के लिए आभार व्यक्त किया और आगे भी इसी तरह की बैठक करने का आग्रह किया।
           बैठक में अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। उसी क्रम में विशिष्ट अतिथि का संजीव कुमार संजू ने माल्यार्पण किया बैठक में सर्व सम्मति से वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान दास गुप्त को तहसील प्रभारी नियुक्त किया गया। कार्यक्रम में अमरेश द्विवेदी, जितेंद्र केसरी, राजेंद्र श्रीवास्तव, रणविजय सिंह, अभय नारायण तिवारी सहित एक से अधिक दर्जन पत्रकार शामिल हुए।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!