जन सरोकार

किसी के चेहरे पर मुस्कान लाना सबसे बड़ा अनुष्ठान: मनोज श्रीवास्तव

0 कम्बल वितरण कार्यक्रम में प्रांतीय कार्यसमिति सदस्य के उद्गार
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर। 
प्रसन्नता और मुस्कान जीवन का वह अनुपम उपहार है जिसे जितना बांटा जाए वह उतना ही बढ़ता जाता हैं । किसी के चेहरे पर मुस्कान लाना सबसे बड़ा अनुष्ठान है। उक्त विचार नगर के लालडिग्गी स्थित निज आवास पर आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में सोमवार को भाजपा के प्रांतीय कार्य समिति सदस्य मनोज श्रीवास्तव ने व्यक्त किया। उन्होंने कहाकि समाज की सुंदरता हमारे आचरण और सद कर्मो में समाहित हैं। हम जिस प्रकार का आचरण करेंगे। प्रकृति उसी तरह के माहौल का सृजन कर देती हैं।
श्री श्रीवास्तव ने कहाकि मानव सेवा का अवसर बड़े ही भाग्य से मिलता है।  हमें अपने आस पास बसे मानवों की सेवा करने में कोई कोताही नहीं बरतनी चाहिए। कमाई गई संपत्ति जिसे बड़े यत्न के साथ रखते हैं। वह सब धरा पर धरा का धरा रह जायेगा। शीतलहरी के बीच कम्बल वितरण कार्यक्रम में सैकड़ों पात्रो  को कम्बल वितरित किया गया। शीत लहरी के बीच राहत मिलने के बाद उनके चेहरों की प्रसन्नता से आयोजक गदगद नजर आए।
इस मौके पर भाजपा अध्यक्ष मनीष गुप्ता, रामकुमार तिवारी, आशुकांत चुनाहे, प्रदीप सोनकर वीरेन्द्र, अमरेश दूबे, रवि शंकर साहू , सोनू दूबे, रविन्द्र जायसवाल, कन्हैया गुप्ता, महेश तिवारी अवधेश अग्रहरी, देवेश चौरसिया पवन गुप्ता आदि उपस्थित थे। संचालन महेंद्र जायसवाल ने किया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!