डिजिटल डेेस्क, मिर्जापुर।
उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड के तत्वावधान में जिला मुख्यायुक्त/मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में वार्षिक संगोष्ठी कार्यशाला राजकीय इंटर कॉलेज मिर्जापुर के सभागार में रखी गई। कार्यशाला में आजीवन सदस्य के रूप में राघवेन्द्र कुंवर शुक्ल सहित दो लोग सम्मानित किये गये।
प्रमुख रूप से जिला सचिव महेंद्रनाथ डायट प्राचार्य के प्रतिनिधि डॉ संतोष, जिला कमिश्नर स्काउट बेचन सिंह, जिला कमिश्नर गाइड अनीता यादव, एएसओसी रविंदर कौर सोखी ने अपने अपने विचार रखे।
मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह ने समस्त स्काउट गाइड टीचर्स को स्काउटिंग भावना से प्रेरित हो कर कार्य करने को कहा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने विभिन्न विद्यालयों से आए हुए स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन को बेहतर नागरिक बनाने की नसीहत दी। परिषदीय विद्यालयों में न्याय पंचायत स्तर पर स्काउट गाइड टीम बनाने के साथ ही ब्लॉक स्तर पर स्काउट मास्टर व गाइड कैप्टन चयन की बात कही।
इस अवसर पर आजीवन सदस्य के रूप में सीडीओ अविनाश सिंह, राघवेन्द्र कुंवर शुक्ल व राजमंगल तिवारी को सम्मानित किया गया। संचालन मनोज कुमार नीलम ने किया। इस अवसर पर कुलदीप शुक्ल, भगौती प्रसाद, रचना पाठक, अमित प्रजापति, ललिता देवी, नीतू यादव, एखलाक, माला त्रिपाठी, मंजू सिंह, सुशीला विश्वकर्मा, संतोष सिंह, मुकेश समेत जिला के विभिन्न विद्यालयों के स्काउट गाइड मास्टर आए थे।