डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
रघुबर प्रसाद मौर्या को बीमा योद्धा सम्मान से सम्मानित होने के बाद जनपद के विभिन्न स्थानों मुंहकोचावा मोड़ मड़िहान में डॉक्टर एचएन सिंह के आवास पर सैकड़ों लोग माला फूल बुके देकर स्वागत किया तत्पश्चात राजगढ़ ब्लॉक तिराहे पर पालिसी धारकों एवं शुभचिंतकों द्वारा माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया तथा क्षेत्रीय नागरिकों ने रामसूरत मालती इंटर कॉलेज के प्रांगण में सम्मान समारोह कर सम्मानित किया। राज्यपाल से सम्मानित होकर आए रघुवर प्रसाद मौर्य ने बताया कि इस सम्मान समारोह में उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड राज्य से कुल 80 लोगों का चयन बीमा योद्धा के रूप में किया गया था। जिसमें 18 विकास अधिकारी व 62 बीमा अभिकर्ताओ को राजभवन में आमंत्रित कर राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया। शाहगंज मोड़ नदिया नदी हार में सिंह वस्त्रालय के प्रांगण में भी जोरदार स्वागत किया गया”l
इस सम्मान को पाकर रघुवर प्रसाद मौर्य ने अपने जीवन के हर पल को साझा किया, और समस्त बीमाधारकों एवं अपने सहयोगियों को धन्यवाद देते हुए, अपने हर कामयाबी के पिछे शुभचिंतकों का आशिर्वाद मानते हैं। श्री मौर्या ने कहा कि यह सम्मान हमारे पालिसी धारकों एवं शुभचिंतकों का सम्मान हैl राज्यपाल के हाथों सम्मानित होकर अपने गृह क्षेत्र लौटे रघुवर प्रसाद मौर्या का सम्मान समारोह मड़िहान बाजार तथा ब्लॉक तिराहा एवं राजगढ़ बाजार स्थित रामसूरत मालती इण्टर कालेज में भव्य स्वागत किया गया इसके बाद सोनभद्र में आयोजित सम्मान समारोह में भाग लेने के लिए निकले। जिसमें विकास अधिकारी राघवेंद्र सिंह पटेल, डॉ एचएन सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य शैलेश सिंह पटेल, सर्वेश मिश्रा, गुलाब मौर्य, डॉ विनय विश्वास, डॉ विनोद कुमार मौर्य, दशरथ मौर्य, सहेंद्र मौर्य, देवेन्द्र मिश्रा, मुन्नू मौर्य, संजय सिंह, संतवीर मौर्य, संजय मौर्य, राजकुमार सिंह, प्रवीण कुमार पांडेय, अवधेश कुमार, संजय पाण्डेय, तेज प्रताप सिंह, राम नारायण सिंह, कृष्णानंद सिंह, कौशल प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।