जन सरोकार

प्रधानमंत्री आवास के प्रथम एवं द्वितीय किश्त की धनराशि लाभार्थियों के खते में आनलाइन हस्तान्तरित

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर। 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उत्तर प्रदेश के प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के खाते में आनलाइन प्रथम व द्वितीय किश्त की धनराशि हस्तांतरित की गयी। उत्तर प्रदेश के 6 लाख 10 हजार लाभार्थियों के खाते में 2691 करोड की धनराशि प्रधानमंत्री ने आनलाइन प्रथम व द्धितीय किश्त की धनराशि भेजा गया। इस अवसर पर मीरजापुर के एनआईसी में विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक छानवे राहुल प्रकाश, आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल योगेश्वर राम मिश्र, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, परियोजना निदेशक डीआरडीए रिषिमुनी उपाध्याय के अलावा प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थी भी उपस्थित रहे।  प्रधानमंत्री जी के द्वारा भोजे जाने वाले लाभार्थियों में जनपद मीरजापुर के 5148 लाभार्थियों के खाते में पहली किशत एवं 3398 लाभार्थियों के खाते में दूसरी किशत की की धनराशि  भेजी गयी। जनपद में प्रधानमंत्री आवास लाभार्थियों के खाते में कुल 48 करोड 99 लाख 80 हजार की धनराशि का हस्सतान्तरण सीधे लाभार्थियों के खाते में भेजा गया।
   प्रधानमंत्री द्वारा अपने सम्बोधन कि सबसे पहले प्रकाश पर्व के मौके पर गुरूगोविन्द सिंह को नमन करते हुये कहा गया कि उनके रास्ते पर चलकर देश आगे बढ रहा है।  उन्होंने आत्मनिभ्रर भारत का सीध सम्बन्ध नागिरिकों व गरीबों के आत्मविश्वास को बढानि है। उन्होंने कहाकि गरीब को विश्वास नहीं था कि सरकार घन बनाने में मदद करेगी और उनके सपने साकार होगें। प्रधानमंत्री द्वारा कहा गया गया उत्तर प्रदेश विकास के क्षत्र में सबसे ज्यादा कार्य कर रहा है और प्रधानमंत्री आवास भी तेजी से गरीबों को पूरा पारदर्शी तरीके से उपलबध कराते हुये निर्माण कराया जा रहा है। इस अवसर पर लखनउ से महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा अन्य मंत्रीगण व अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री जी के द्वारा उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास व अन्य कल्याणकारी योजनाओं के बारे संक्षिप्त जानकारी दी गयी।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!