डिजिटल डेस्क, नरायनपुर (मिर्जापुर)।
अदलहाट थाना अन्तर्गत बैकुण्ठपुर में ऊषा ट्यूटोरियल के बैनर तले मेधावी बच्चों को पुरस्कार वितरण समारोह मे मेडल देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि अपना दल एस युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष व विधायक छानबे राहुल प्रकाश कोल ने दीप प्रज्वलन कर मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। ऊषा ट्यूटोरियल के मेधावी छात्रों व छात्राओं इण्टर मिडिएट में माण्डवी शर्मा 90 प्रतिशत,गौरना जायसवाल 85, हाईस्कूल में नीलम पटेल 86, राजदीप राज 86, गुलजार 86.66, अखिलेश 80 आदि को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को तरासने के प्रयास की सराहना करता हूँ। मंच पर आकर बच्चों की प्रतिभा निखरती है।ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन क्षेत्र में होते रहना चाहिए।ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों को शिक्षा प्रदान करना सराहनीय कार्य है।अभिभावकों को बराबर बच्चों की दिनचर्या का ध्यान रखना चाहिए।अभिभावकों की लापरवाही से यहीं बच्चे बड़े होकर असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त हो जाते हैं जो समाज और प्रशासन के लिए चुनौती बन जाते हैं। अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष हिन्दू युवा वाहिनी प्रभाल सिंह तथा संचालन पूर्व प्रधानाचार्य राम आसरे सिंह ने किया।इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अंजना सिंह, विजय सिंह, मुकेश कुमार सिंह, ओमप्रकाश पटेल, ईं धर्मराज सिंह, बिन्देश ओझा, हाजी मुस्तफा खान, गौरी शंकर सिंह, जामालुद्दीन, आशुतोष दूबे, तौकीर अहमद आदि उपस्थित रहे।