डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
खेल क्रांन्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित खेल क्रान्ति अभियान एवं पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक सचिव अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु द्वारा 23, 24 व 25 जनवरी 2021 तक कराए जा रहे नौवे खेल – कूद समारोह जो सन् 2013 से लगातार प्रति वर्ष होता आ रहा है की तैयारी के समय खेल क्रान्ति अभियान द्वारा विकसित किये जा रहे लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज पचोखरा के खेल मैदान के गेट के पास सुदर्शन के पौध का रोपण 01 जुलाई 2015 से लगातार प्रति दिन किये जा रहे पौधरोपण के 2034 वें दिन के क्रम में किया गया।
ग्रीन गुरु ने बतलाया कि 23, 24, 25 जनवरी तक होने वाले खेल कूद समारोह की तैयारी पूर्ण हो चुकी है। कार्य क्रम में 23 जनवरी को नेता जी सुभाष चंद्र बोष जयंती के साथ एथलेटिक्स की खुली प्रतियोगिता का शुभारम्भ व 24 जनवरी को स्व.राम नारायण सिंह स्मृति वॉली बाल की खुली प्रतियोगिता के साथ भूत पूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन होगा। 25 जनवरी को स्व. ई.राम लौटन सिंह स्मृति कबड्डी प्रतियोगिता के साथ स्व. जय कुमार सिंह स्मृति बैडमिंटन प्रतियोगिता व कुश्ती की खुली प्रतियोगिता तथा मतदाता जागरूकता सपथ कार्य क्रम के आयोजन के साथ सभी कार्य क्रमो का समापन होगा। साथ ही लगातार पौध रोपण के क्रम में तीनों दिन तक पौध रोपण खेल मैदान के किनारे ही होगा। कार्यक्रम का संयोजन व संचालन अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु द्वारा किया जाएगा।