डिजिटल डेस्क, चुनार(मिर्जापुर)।
कोविड टीकाकरण के दूसरे चरण में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण की व्यवस्थाओं का जायजा लेने शुक्रवार की दोपहर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व मुख्य चिकित्साधिकारी पीडी गुप्ता पहुचें।इस दौरान उन्होंने केन्द्र पर बनाये गये वैक्सीन कोल्ड रूम, टीकाकरण व आब्जर्वेशन कक्ष की व्यवस्थाओं को देखा। टीकाकरण के बारे में प्रभारी चिकित्साधिकारी डाॅ संतोष वर्मा से पूछा तो चिकित्साधिकारी ने बताया कि तीन बूथ बनाकर टीकाकरण किया जा रहा है। केन्द्र पर स्वास्थ्य कर्मी, आशा, व आंगनबाड़ी कार्यकत्री सहित कुल तीन सौ लोगों का टीकाकरण किया जाना है। दोपहर तक तीन दर्जन से अधिक लोगों का टीकाकरण गया है, जिस पर उन्होंने टीकाकरण कार्य में और तेजी लाने की बात प्रभारी चिकित्साधिकारी से कही। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने केन्द्र पर टीकाकरण कराने आये कर्मियों को बैठने के लिए समुचित व्यवस्था बनाये जाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान अन्य व्यवस्थाओं पर संतुष्टी जतायी। दूसरे चरण के टीकाकरण के दौरान 197 कर्मियों का टीकाकरण किया गया वहीं चेचरी मोड़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दो सौ कर्मियों मे मात्र 75 लोगों ने ही अपना टीकाकरण कराया। इस दौरान सर्वेस कुमार सिंह, अनिल कुमार पाठक, धनेश कुमार सिंह आदि प्रमुख मौजूद रहे।