पडताल

डीएम ने अमृत योजना के लिये कराये जा रहे परियोजनाओं का किया निरीक्षण  

० धीमी कार्य प्रगति पर व्यक्त की नाराजगी, कार्य में तेजी लाने का दिया निर्देश
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर। 
 
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने शुक्रवार को जान्हवी होटल के पीछे एवं लालडिग्गी में चल रहे रहे अमृत योजना अर्न्तगत पेयजल योजना  के निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा परियोजना के स्टीमेट व पूर्व में प्रयोगशाला से कराये गये गुणवत्ता की जॉंच की रिपेर्ट की मांग की गयी जिस पर अधिशासी अभ्यिन्ता व अन्य अधिकारियों के द्वारा मौके पर न लाये जाने पर कडी नाराजगी प्रकट करते हुये कहा कि सभी अभिलेखों सहित कल कलेक्ट्रेट में उपस्थित होंने का निर्देश दिया। लान्हवी होटल के पीछे निर्माण कार्य का निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्य पूरा होने की अवधि के बारे में जानकारी करने पर बताया गया कि कार्य पूरा होने की अवधि 08-10-2020 होना था परन्तु कोराना काल के कारण पूर्ण नहीं हो सका उनहोंने बताया कि नवम्बर 2021 तक कार्य को पूर्ण करा लिया जायेगा, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कहा गया यदि कार्य में और तेजी नहीं लायी गयी तो नवम्बर तक पूर्ण होना सम्भव नहीं है अतएव लेबरों की संख्या बढाते हुये कार्य में तेजी लायी जाये। बताया कि परियोजना की कुल लागत 190 करोड है जिसके अन्तर्गत नगर पालिका मीरजापुर के अन्तर्गत् 210 किलोमीटर लम्बाई में पाइप लाइन बिछा कर पेयजल की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। अभी तक 83 किलोमीटर लम्बी पाइप बिछाने कार्य कियाजा चुका है। इसके बाद जिलाधिकारी लालडिग्गी पहुॅच कर नगर पालिका जलकल विभाग के ग्राउण्ड में चल रहे कार्यो का निरीक्षण किया गया यहां पर कोई पत्रावली न दिखा पाने पर उपस्थित अभियन्ताओं पर कडी नाराजगी व्यक्त की।  यहा पर सहायक अभ्यिनता के द्वारा पुरानी जॉच रिपेर्ट दिखाया जो अक्टूबर 2019 था जिला पर जिलाधिकारी ने कडी फटकार लगाते हुये कहा कि सभी परियोजनाओं में प्रयोग की जा रही सीमेन्ट, बालू, ईट, सरिया का समय-समय पर प्रयोगशाओं से जॉंच कराया जाये ताकि गुणवत्ता बनी रहे।  इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा नगर में बिछाये जा रहे पाइप के कार्य को देखा तथा कराये गये गड्ढे की गहराई व चौडाई आदि का नाप कराकर निरीक्षण किया गया तथा बिछाये गये पाइप की भी मोटाई आदि का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता का ध्यान दिया जाये इसमें किसी स्तर पर लापरवाही बर्दाष्त नहीं की जायेगी। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जिस सडक व गडी को पाइप बिछाने के लिये खोदाई की जाये पाइप डालने के बाद तत्काल नगर पालिका व सम्बंधित एजेंसी के द्वारा सडकों की मरम्मत भी कराया जाये। इस अवसर पर अमृत योजना के सभी अधिकारी उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!