0 सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मोहल्ला पाठशाला संचालित करें: रतन कुमार मिश्रा
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
शुक्रवार को ब्लॉक सीखड़ के प्राथमिक विद्यालय द्वितीय पर एक्शन एड एसोसिएशन व आदित्य बिरला कैपिटल के सहयोग से नई पहल शिक्षा परियोजना के तहत प्रेरक विद्यालय प्रबंधन समिति आंगनबाड़ी कार्यकर्ती पंचायत सदस्य के साथ बैठक किया गया। बैठक के माध्यम नई पहल परियोजना के जिला समन्वयक रतन कुमार मिश्रा ने बताया कि वैश्विक महामारी के वजह से बच्चों विद्यालय से दूरी काफी लंबा रहा जिसकी वजह से शिक्षा के स्तर में भारी गिरावट रही शिक्षा अधिकार अधिनिय 2009 के अंतर्गत 6 से 14 वर्ष के सभी बच्चों का शत प्रतिशत चिन्हांकन व नामांकन सुनिश्चित होना चाहिए। अभी जब तक बच्चों का विद्यालय में शिक्षा सुनिश्चित नहीं हो रहा है तब तक नई पहल प्रेरक विद्यालय प्रबंधन समिति अभिभावक अपने आस पड़ोस के बच्चों को नियमित अध्यापक के सहयोग से छोटे-छोटे समूहों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मोहल्ला पाठशाला संचालित करें व घर पर बच्चे को 2 से 3 घंटा शिक्षा का अध्ययन सुनिश्चित कराएं। इस मौके पर नई पहल प्रेरक विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष रूपेश कुमार को एक्शन एड नई पहल शिक्षा परियोजना के तहत टी शर्ट व टोपी दिया गया बैठक में प्रधानाध्यापक अमित कुमार सिंह, रूपेश कुमार, बबीता चौरसिया इत्यादि लोग मौजूद रहे।