० डेफोडिल्स स्कूल लोहिया तालाब में होगा आयोजन
० विभिन्न विभागों के द्वारा लगायी जायेगी प्रदर्शनी
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
उत्तर प्रदेश दिवस का भव्य आयोजन कल दिनांक 24 जनवरी 2021ृ को जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निशानिर्देशन में स्थानीय डेफोडिल पब्लिक स्कूल लोहिया ताला में किया गया है। उक्त के तैयारियों के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी अविनाश कुमार सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में एक बैठक आहूत कर विभाग वार तैयारियों की समीक्षा की गयी। इस अवसर पर मुख्य विकासस अधिकारी द्वारा बताया गया कि आयोजित कार्यक्रम में सभी विभागों के द्वारा विकासपरक योजनाओं पर अधारित प्रदर्शनी लगायी जायेगी तथा विभिन्न विभागों के द्वारा लाभार्थीपरक योजनाआेंं से सम्बिंत लाभार्थियों को योजनाओं के सम्बंधित प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेगं। उन्होंने बताया कि दिव्यांग जन कल्याण विभाग के द्वारा र्ट्ाइ साइकिल वितरण, तथा चेक वितरण, उद्योग विभाग के द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान पुरस्कार योजना के तहत टॅक किट एवं ओ0डी0ओ0पी योजना के अतहत टूल किट का वितरण, खादी ग्रामोद्योग विभाग के द्वारा लाभार्थियों को चेक वितरण, पंचायती राज विभाग के द्वारा महिला लाभार्थियों को सामुदायिक शौचालय के संचालन हेतु अनुबन्ध पत्र तथा चाभी वितरण कार्यक्रम, समाज कल्याण विभाग के द्वारा महिलाओं को सिलाई मशीन, ग्राम्य विकास विभाग के द्वारा प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास के 2019-20 के के लाभार्थियों को चाभीर वितरण एवं 2020-21 के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र का वितरण, बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा छात्राओं को ड््रस वितरण किया जोयगा। इसी प्रकार आईसीडीएस तथा कृषि विभाग के द्वारा भी कृषि यंत्रों की स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम किया जोयगा। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियों पूर्ण करा ली गयी है।