पडताल

कमिश्नर ने मेडिकल कालेज व कृषि विभाग भवन का किया निरीक्षण, गुणवत्ता बरकरार रखने का दिया निर्देश

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर। 
आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल योगेश्वर राम मिश्र ने शनिवार को 50 लाख से उपर के निर्माणाधीन परियोजनाओं में मेडिकल कालेज व कृषि विभाग के परिसर में निर्माणधीन भवन का निरीक्षण किया। इस  मेडिकल कालेज के निरीक्षण के दौरान आयुक्त द्वारा विगत कराये गये पत्रावलियों व प्राप्त धनराशि के सापेक्ष व्यय धनराशि व भौतिक प्रगति की बिन्दुवार निरीक्षण किया। इस दौरान आयुक्त् ने भवन की गुणवत्ता बरकरार रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि छत की ढलाई भी गुणवत्तापूर्ण रहे। उनहोंने इस दौरान पेयजल व्यवस्था, विद्यात व्यवस्था, सहित मेडिकल काले में स्टाफ आवास, हास्टल तथा वहां बन रहे अन्य निर्माणाधीन कार्यो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आुयक्त द्वारा पूर्व करकाये गये सामग्रियां की जॉंच रिपोर्ट का परीक्षण करते हुये कहा कि समय-समय पर लोक निर्माण विभाग व बी0एच0यू0 के लैब से सीमेंट, बालू, ईट सहित अन्य प्रयोग में आ रही सामग्रियों का जॉंच अवश्य करायी जाये। निरीक्षण के दौरान आयुक्त द्वारा प्रथम, द्धितीय व तृतीय तल सहित सभी भवनों का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह, संयुक्त विकास आयुक्त सुरेश चन्द्र मिश्रा, उपकृषि निदेशक अशोक कुमार उपाध्याय एवं सम्बंधित कार्यदायी संस्था के अधिकारी उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!