0 कोहरा छाया रहने के बाद भी उत्साह के साथ विद्यालय में पहुंचे बच्चे
0 सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थाओं पर समय पर ही किया गया ध्वजारोहण
डिजिटल डेस्क, ड्रमंडगंज।
72वें गणतंत्र दिवस पर मंगलवार को सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा।कक्षा 1-8तक के बच्चों को गणतंत्र दिवस पर विद्यालय बुलाया भी नहीं गया था फिर भी सुबह से ही बच्चे विद्यालयों पर पहुंचने लगे थे। घना कोहरा के बीच विद्यालयों पर उत्साह के साथ तिरंगा फहराया गया।सभी सरकारी भवनों पर तथा प्राइवेट विद्यालयों में गणतंत्र दिवस पर इस वर्ष भी समय से ही शान से तिरंगा लहराने लगा। समारोह का आयोजन तो नहीं किया गया था किन्तु संस्थान के जिम्मेदार लोगों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर उपस्थित नागरिकों व बच्चों को गणतंत्र दिवस के इतिहास के बारे में जानकारी दी। बच्चों को मिष्ठान भी वितरित किए गए। उपस्थित नागरिकों को संस्थान के प्रमुख ने जलपान कराने के बाद ही जाने दिया। क्षेत्र से ध्वजारोहण के जो समाचार मिले उनमें आदर्श श्री कैलाशनाथ शिक्षा निकेतन जूनियर हाईस्कूल में प्रबंधक कैलाशनाथ केशरी, श्री हनुमान प्रसाद इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य शारदा प्रसाद त्रिपाठी, उच्च प्राथमिक विद्यालय ड्रमंडगंज में प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार त्रिपाठी, श्री देवता प्रसाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ड्रमंडगंज में प्रभारी प्रधानाचार्य उमेश सिंह चंदेल ने ध्वजारोहण किया। श्री देवता प्रसाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के संस्थापक दया सागर गुप्त व प्रबंधक भगवती प्रसाद द्विवेदी भी गणतंत्र दिवस पर विद्यालय में पहुंचे। आदर्श श्री शिव प्रसाद संस्कृत महाविद्यालय में प्रबंधक इंद्रदेव मिश्र, श्री जयदुर्गा इंटर कॉलेज में प्रबंधक श्रीमती माधुरी गुप्ता, वनविभाग कार्यालय पर वनक्षेत्राधिकारी वी के तिवारी ने तिरंगा फहराया। किसान बालिका शिक्षा निकेतन में प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद शुक्ला, इलाहाबाद बैंक पर प्रबंधक उमेश सिंह, पुलिस चौकी पर प्रभारी योगेन्द्र पांडेय ने ध्वजारोहण किया तथा परेड की सलामी ली। प्राथमिक विद्यालय कटरा में प्रधान प्रतिनिधि लवकुश केशरी, प्राथमिक विद्यालय देवहट(खरका) में प्रधानाध्यापक सुमन कुमार गुप्त, प्राथमिक विद्यालय लहुरियादह में प्रधानाध्यापक गंगाशंकर ओझा ने ध्वजारोहण किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर डाक्टर रियाजुद्दीन खां,महोगढ़ी साधन सहकारी केंद्र पर अध्यक्ष ज्ञानधर तिवारी ने ध्वजारोहण किया।महोगढ़ी, महेशपुर के विद्यालयों में तथा माध्यमिक विद्यालय मड़वा धनावल में भी गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया गया।