किसानो से निरन्तर संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओ का करें निस्तारण
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजेन्द्र कुमार तिवारी ने आज वीडियो कांफ्रेसिंग शासन के प्राथमिकता वाले एजेण्डा बिन्दुओ पर प्रदेश के सभी जनपदो की समीक्षा की। वीडियो कांफ्रेसिन्ंग के दौरान एन0आई0सी0 मीरजापुर में मण्डलायुक्त श्री योगेश्वर राम मिश्र, जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार व मुख्य विकास अधिकारी श्री अविनाश सिंह उपस्थित रहकर जनपद के विकास कार्यक्रमो के प्रगति के बारे में जानकारी ली। समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव ने प्रदेश के सभी मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी से कहा कि जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत हर घर जल से नल उपलब्ध कराये जा रहे कार्यो में तेजी जाकर पूर्ण कराये, तथा जल जीवन मिशन की साप्ताहिक समीक्षा कर प्रगति के बारे में जानकारी लें। उन्होने यह भी कहा कि पेयजल परियोजना एवं अमृत योजना के लिये जहॉ पर जमीन न मिल पायी हो या विवाद हो जिलाधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेकर जमीनो का निस्तारण सुनिश्चित करें। गोल्डन कार्ड के प्रगति की समीक्षा के दौरान गोल्डन कार्ड बनाये जाने में अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश देते हुये कहा कि जिनका गोल्डन कार्ड बन गया है उन्हें इलाज के लिये योजना से सम्बद्ध अस्पतालो के बारे में जानकारी दे ताकि वे इसका लाभ उठा सके। उन्होने कहा कि इसके प्रचार प्रसार हेतु ग्राम पंचायतो के भवनो पर वाल पेंटिग भी करायी जाय। मुख्य सचिव के द्वारा कोविड वैक्सीनेसन के बारे में भी जानकारी ली गयी तथा कहा कि आगामी मार्च में संचारी रोग अभियान चलाया जायेगा। जिसकी तैयारी पहले सुनिश्चित करा लिया जाय। नगर विकास विभाग द्वारा संचालित स्वानिधि योजनान्तर्गत अभियान चलाकर पटरी दुकानदारो व वेंडरो का पंजीकरण सुनिश्चित कराने पर बल दिया। उन्होने किसानो के समस्याओ को त्वरित गति से हल कराने तथा उन्हें खाद बीज कृषि यंत्र समय से उपलब्ध कराने हेतु उनसे सवांद स्थापित किया जाय। मुख्य सचिव द्वारा शान्ति व्यवस्था सहित विकास कार्यक्रमो के सभी बिन्दुओ पर बिन्दुवार समीक्षा कर प्रगति लाने का निर्देश दिया।