पडताल

मिर्जापुर: एसपी ने मड़िहान थाने का किया वार्षिक निरीक्षण

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।   
मंगलवार को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अजय कुमार सिंह द्वारा मड़िहान थानें का वार्षिक निरीक्षण किया गया । सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा सलामी में लगी गार्द की सलामी ली गयी, तत्पश्चात् भोजनालय, बैरक, थाना कार्यालय व कार्यालय में रखे विभिन्न अभिलेखों/रजिस्टरों जैसे-अपराध रजि0, भूमि विवाद रजि0, ग्राम अपराध रजि0, इत्यादि गहनता से चेक किया गया । आगामी पंचायती चुनाव के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरतने, छोटे-छोटे विवादों में कार्यवाही करने, अभिसूचना संकलन आदि के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिया गया। कम्प्यूटर कक्ष की चेकिंग के दौरान कम्प्यूटर उपकरणों आदि का निरीक्षण कर उपकरणों के उचित रखरखाव एवं कार्य प्रणाली के बारे में पूछताछ कर सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिया गया । इस दौरान शस्त्रागार, बाथरूम, मालखाना, हवालात आदि का भी निरीक्षण किया गया । थाना परिसर भ्रमण के दौरान मुकदमाती मालों के सही रख-रखाव एवं उनके निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया एवं थाना मड़िहान पर कैम्प कर रही पीएसी की सलामी के पश्चात उनसे वार्ता कर आवश्यक निर्देश दिये गये। भूमि विवादों मे समयबद्ध कार्यवाही, वन माफिया, भू माफिया, खनन माफिया, टॉप-10 अपराधियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही तथा शिकायती प्रार्थना पत्रो के समयबद्ध निस्तारण, पंजीकृत अभियोगो की विवेचनाओं का त्वरित निस्तारण, मुकदमों मे प्रभावी पैरवी, एन0सी0आर0 के प्रकरणों मे प्रभावी कार्यवाही करते हुए सर्तक दृष्टि रखने व जेल से छूटे हुए अपराधियों का सत्यापन/निगरानी एवं हिस्ट्रीशीटरों/पुराने अपराधियों के गतिविधियों पर सर्तक दृष्टि रखते हुए निर्देशित किया गया, नक्सल प्रभावित क्षेत्रो में लगातार काबिंग कर अभिसूचना संकलन हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया ।
  निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी आपरेशन, थाना प्रभारी मड़िहान राजकुमार सिंह सहित थानें के हेड मोहरिर्र बर्फीलाल, कम्प्यूटर आपरेटर संतोष सीसीटीएन, का0 मोहरिर्र तौशीफ सहित अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!