डिजिटल डेस्क, अहरौरा।
शहीद स्मारक परिसर में आयोजित कार्यक्रम में चौरीचौरा के शहीदों की शौर्य गाथा पर प्रकाश डाला गया।नगर पालिका परिषद के चेयरमैन गुलाब मौर्या व ईओ विनय तिवारी की अध्यक्षता में आर्य शिशु मंदिर विद्यालय के स्काउट गाइड के बच्चो ने गार्ड ऑफ ऑनर शहीदों को दिया। सुबह के समय शहीद स्मारक पर नगर के प्रतिष्ठित लोगो समेत सैकड़ो की संख्या में लोगो ने पुष्प व माल्यार्पण अर्पित कर शहीदों को याद किया।
चार फरवरी 1922 को चौरीचौरा कांड हुआ था। हर साल चार फरवरी को शहीदों की याद में कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है। चेयरमैन गुलाब मौर्या ने कहाकि चौरी चौरा वीर सपूतों की धरती है। शहीदो ने क्रांति की जो मशाल जलाई थी, उसका प्रकाश पूरे देश में फैला। आर्य शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य रामसकल जी ने अपने संबोधन में कहा कि देश को आजाद कराने के लिए चौरीचौरा के लोगों ने अपने प्राणों की भी परवाह नहीं की। उनके योगदान को कभी भूलाया नहीं जा सकता। आज की युवा पीढ़ी को अपने पूर्वजों के शौर्य को भूलना नहीं चाहिए। चौरीचौरा के लोगों ने ब्रिटिश हुकूमत को हिलाकर रख दिया था। इस दौरान स्कूली बच्चों ने शहीदों के याद में देशभक्ति गानों की प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों के बीच जोश भर दिया।