खेल खिलाड़ी

खेल, शिक्षा अथवा किसी भी क्षेत्र में आत्म विश्वास का होना जरूरी: डॉ सुधा

डिजिटल डेस्क, चुनार (मिर्जापुर)।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वार्षिक दो दिवसीय बाइसवें क्रीडा समारोह का शुभारंभ बृहस्पतिवार को मुख्य अतिथि राजकीय महिला महाविद्यालय अदलहाट की प्राचार्या डॉ सुधा पांडेय ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि एन0एस0एस0 कैडेटों एवं रोवर्स रेंजर्स के मार्च पास्ट की सलामी ली। ततपश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अशर्फी लाल ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न प्रदान कर उनका स्वागत अभिनंदन किया। विगत वर्ष के चैंपियन छात्र जितेन्द्र व छात्रा बबिता ने मशाल दौड़ के साथ खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज किया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल, शिक्षा या किसी भी क्षेत्र में आत्म विश्वास का होना जरूरी है यदि हम अपने आत्म विश्वास के साथ कार्य करे तो ऐसा कोई भी क्षेत्र नही है जिसमें सफलता न मिले। खेल से न केवल शरीर का विकास होता है बल्कि मष्तिष्क का भी समुचित विकास होता है। उन्होंने यह भी कहा कि हम सभी को धार्मिक व अन्य ज्ञानोपयोगी किताबों का अध्यन करना चाहिए गुगल पर निर्भर न होने की छात्र छात्राओं को नसीहत दी।प्रतियोगिता के प्रथम दिन भाला प्रक्षेप छात्र वर्ग में देवेन्द्र कुमार प्रथम, अमरनाथ द्वितीय. मनोज कुमार तृतीय तथा छात्रा वर्ग मे संगीता प्रथम, प्रिति देबी द्वितीय, बंदना तृतीय, लंबी कूद छात्र वर्ग मे विकास चंद प्रथम, रामनारायण द्वितीय, देवेन्द्र तृतीय व छात्रा वर्ग की लंबी कूद मे बबीता कुमारी प्रथम, ममता द्वितीय, सुमन तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मी0. 200 व 400 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता की हिट्स संपन्न हुई। महाविद्यालय के प्राचार्य डा अशर्फी लाल नेतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया तथा धन्यवाद ज्ञापित खेल प्रभारी डा अरविंद कुमार ने किया संचालन डा दीपनारायण ने किया।
ध्वजावतरण के साथ 22 वें वार्षिक क्रीड़ा समारोह का समापन 
डिजिटल डेस्क, चुनार (मिर्जापुर)।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के 22 वें वाषिर्क क्रीड़ा समारोह का समापन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अशर्फीलाल ने ध्वजावतरण के साथ किया। क्रीड़ा समारोह के दूसरे दिन संपन्न प्रतियोगिताओं में 100 मीटर दौड़ वर्ग में विकास चंद्र यादव संतोष कुमार यादव देवेंद्र कुमार यादव 100 मीटर छात्रा वर्ग में बबीता कुमारी वर्षा ममता प्रजापति 800 मीटर दौड़  में छात्र वर्ग में जितेंद्र यादव विशाल यादव अखिलेश यादव गोला प्रक्षेप छात्रा वर्ग में अनुराधा पाल संगीता ज्योति यादव गोला प्रक्षेप छात्र वर्ग में संदीप जायसवाल शहाबुद्दीन खान ऊंची कूद  छात्र वर्ग में देवेंद्र कुमार यादव राजू कुमार साहनी अशोक कुमार यादव ऊंची कूद छात्रा वर्ग में अर्चना नीतू सिंह ज्योति यादव चक्र प्रक्षेप छात्र वर्ग में शहाबुद्दीन खान मनोज कुमार यादव चक्र प्रक्षेप  छात्रा वर्ग में संगीता ज्योति पाल ज्योति यादव 200 मीटर दौड़ छात्रा वर्ग में बबीता कुमारी ममता प्रजापति वर्षा 200 मीटर दौड़ छात्र वर्ग में विकास चंद्र यादव जितेंद्र यादव देवेंद्र कुमार यादव 2000 मीटर दौड़ छात्र वर्ग में जितेंद्र यादव विशाल यादव रणजीत यादव 2000 मीटर छात्रा वर्ग में बबीता कुमारी वर्षा प्रीति देवी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।छात्र वर्ग में जितेंद्र  यादव चैंपियन तथा छात्रा वर्ग में बबीता कुमारी चैंपियन रही । इस अवसर पर प्राध्यापकों ने भी 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया प्राध्यापकों में क्रीड़ा प्रभारी अरविंद कुमार प्रथम. अरुणेश  द्वितीय. डॉ राजेंद्र कुमार एवं डॉ प्रभात कुमार सिंह संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर प्राचार्य ने सकुशल क्रीडा प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने के लिए सभी प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए छात्र छात्राओं को साधुवाद व्यक्त किया। उन्होंने ने कहा कि सभी विद्यार्थीयों को खेल भावना के साथ खेलों में प्रतिभाग करना चाहिए। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।खेल प्रतियोगिता का संचालन डॉ दीपनारायण ने किया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!