डिजिटल डेस्क, ड्रमंडगंज (मिर्जापुर)।
हलिया क्षेत्र के सुखड़ा बांध का शनिवार को मुख्य अभियंता सिंचाई स्तर 1 विंध्याचल मंडल जीवन राम यादव ने औचक निरीक्षण किया। मुख्य अभियंता ने बांध पर उगे झाड़ झंखाड़ तथा सीपेज ड्रेन की साफ सफाई नही होने गहरी नाराजगी जताते हुए मौके पर मौजूद एसडीओ कमलेश सिंह किसलय कुमार तथा अवर अभियंता नीतेश मिश्र को कड़ी फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द बांध पर उगे झाड़ झंखाड़ तथा ड्रेन की साफ सफाई करने का दिशा निर्देश दिया। मुख्य अभियंता ने सुखड़ा बांध से निकली मगरबिला माइनर की नहर की पटरी का कटान देखकर एसडीओ कमलेश सिंह पर बिफर पड़े और एक सप्ताह के भीतर कटान दुरुस्त कराने का निर्देश दिया। मुख्य अभियंता ने बांध के ऊपर स्लूस गेट पर बैरिकेडिंग पाइप नही होने पर एसडीओ को लगवाने का निर्देश दिया। मुख्य अभियंता ने ब्रिटिश कालीन बनाए गए सुखड़ा बांध की सुरक्षा को लेकर बांध के रखरखाव पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा उन्होंने बांध में कटान आदि रोकने हेतु नये सिरे से पत्थर लगाने के लिए कहा। मुख्य अभियंता ने बांध के रखरखाव में कोताही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी दी तथा एक पखवारे के भीतर फिर से बांध का निरीक्षण करने की बात कही। मुख्य अभियंता बांध का निरीक्षण करने के बाद सुखड़ा डाक बंगला पहुंचे और डाक बंगले के रखरखाव तथा रंगाई पुताई का निर्देश मातहतों को दिया। मुख्य अभियंता ने बताया कि बांध का औचक निरीक्षण किया गया है बांध की सुरक्षा को देखते हुए कमियों को दुरुस्त करने के लिए मातहतों को दिशा निर्देश दिया गया है। इस दौरान अधीक्षण अभियन्ता रमेश प्रसाद मौजूद रहे।