जन सरोकार

सोनगढ़ा में बनाई जा रही पानी की टंकी का डीएम ने किया निरीक्षण

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
   हर घर जल नल योजना के तहत सोनगढ़ा गांव में बनाई जा रही पानी की टंकी के फाउंडेशन का शनिवार को जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने  निरीक्षण किया और एनसीसी कंपनी के अधिकारियों से गुणवत्ता के साथ कार्य को तेजी के साथ कराने का  निर्देश दिया। इसके बाद डीएम खटखरिहवा मुहल्ले में खोदी जा रही पाइपलाइन के लिए गढ्ढे की गहराई की नापी करायी। इसके बाद पाइपलाइन में डाले जाले वाले पाइप के साकेट के माध्यम से पाइप के जोडवा कर कसवाकर देखा। पाइप के क्वालिटी तथा लिक्विड न होने पर पाइप लाइन में लीकेज होने की बात कही। पाइप के क्वालिटी के संबंध में पाइप के आईअएसाई मार्का को देखा तथा कहा कि कार्य में किसी प्रकार की गड़बड़ी नही होनी चाहिए। कार्य में सामग्री के गुणवत्ता के क्वालिटी में किसी प्रकार की कोई समझौता नही किया जायेगा। मुख्यमंत्री किसी भी कार्य का विजिट कर सकते हैं।कार्य में तेजी लाने का भी निर्देश दिया है। अवर अभियंता एमआई विजय कुमार को प्रतिदिन निगरानी करने की बात कही।इससे संबंधित कंस्ट्रक्शन कंपनी एनसीसी के प्रोजेक्ट मैनेजर जितेंद्र कुमार से कार्यों के संबंध में जानकारी लेते हूए गुणवत्ता के साथ कार्य कराने का निर्देश दिया।कहा कि अगर कहीं भी पाइपलाइन में लीकेज हुआ तो संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। भागीरथी पाल के घर से खटखरिहा मुहल्ले तक बनाई गई काली सड़क की गुणवत्ता देखकर डीएम भड़क गए और मौके पर मौजूद मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह को सडक़ निर्माण कार्य करने वाले कार्यदायी संस्था का भुगतान रोकने का निर्देश दिया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!