क्राइम कंट्रोल

अपराध गोष्ठी व सैनिक सम्मेलन: प्रभारी डीएम और एसपी ने दिये अपराध नियंत्रण के टिप्स

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।         
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह व प्रभारी जिलाधिकारी अविनाश सिंह (सीडीओ) द्वारा रविवार  को सुबह समय 11.00 बजे से पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में सैनिक सम्मेलन किया गया। सैनिक सम्मेलन के आयोजन में सर्वप्रथम जनपद के थानों एवं शाखाओं से आये पुलिसकर्मियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी की गयी व उनके निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया तत्पश्चात् पुलिस अधीक्षक मीरजापुर व प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा अपराध गोष्ठी कर कानून व्यवस्था की समीक्षा की गयी। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2021 को शांतिपूर्ण वातावरण में निर्विघ्न रुप से सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु की जा रही कार्यवाही/तैयारियो के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये । जिसके तहत समस्त  थाना प्रभारी/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिया गया कि वे अपने–अपने थाना क्षेत्रो में गांवों में पार्टीबंदी के मामलों पर नजर रखें तथा प्रत्येक छोटे-बड़े विवाद को गंभीरता से लें। पुरानी घटनाओं के आधार पर संवेदनशील स्थलों को चिह्नित करें तथा अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया।
    जनपद की कानून व्यवस्था, आपराधिक प्रकरण, आईजीआरएस से संबंधित प्रार्थना पत्रो के निस्तारण, विवेचनाओं के निस्तारण एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने आदि बिन्दुओं की समीक्षा की गयी । चार्ज शीट एवं एफआर का दाखिला, मालों का निस्तारण, वन माफिया, खनन माफिया, महिला संबंधी अपराधों में अभियुक्तों के विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पॉक्सो व बलात्कार जैसे मुकदमों की विवेचनाओं का निस्तारण, टॉप-10 अपराधियों, बाइकर्स गैंग के विरूद्ध कार्यवाही, मुकदमों की प्रभावी पैरवी, इनामिया अपराधियों पर नकेल लगाने हेतु समुचित विधिक कार्यवाही निगरानी एवं चेकिंग, पुराने अपराधियों व हिस्ट्रीशीटरों की कड़ी निगरानी एवं चेकिंग, चरित्र प्रमाण पत्रों तथा पासपोर्ट सत्यापन, शस्त्र लाइसेंस की रिपोर्ट शीघ्र प्रेषित करने, आईजीआरएस एवं अन्य शिकायती प्रार्थना पत्रों के समयबद्ध निस्तारण, न्यायालय द्वारा निर्गत सम्मन, वारण्ट, बीडब्ल्यू, एनबीडब्ल्यू का शत प्रतिशत समयबद्ध तामिला करने एवं 156 (3) सीआरपीसी में न्यायालय के आदेश के उपरान्त अभियोग पंजीकृत होने पर न्यायालय को सूचित करने व पिछले वर्ष-2020 में पंजीकृत अभियोगो के शीघ्र नियमानुसार निस्तारण के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ।
                 पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारी/थानाध्यक्षगण को निर्देशित किया कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण का आपस में तथा जनता के प्रति व्यवहार अच्छा हो तथा अपराध नियन्त्रण में जनता का सहयोग अवश्य लिया जाए, सभी मिलजुलकर अपराध नियन्त्रण पर प्रभावी अंकुश लगाए। चिन्हित किये गये भू-माफियाओं के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही आवश्यक रूप से करायी जाये व गैंगेस्टर के पंजीकृत मुकदमों में अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराते हुये उनके विरूद्ध धारा 14(1) की कार्यवाही भी अवश्य करायी जाये तथा अवैधानिक कार्यों से अर्जित की गयी सम्पत्ति को जब्त कराएं ताकि इस प्रकार की प्रवृत्ति को प्रसारित होने से रोका जा सके । थाना प्रभारी/थानाध्यक्षगण अपने-अपने थाना क्षेत्र में रात्रि गश्त, पैदल गश्त एवं चेकिंग कराने तथा ड्यूटी में लगे कर्मचारियों द्वारा सक्रिय रहकर की जाने वाली कार्यवाही को पूर्ण मनोयोग, ईमानदारी व निष्ठा से निष्पादित करने के निर्देशित किया गया ताकि चोरी जैसे अपराधो पर प्रभावी नियंत्रण करते हुए बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके।
       उक्त गोष्ठी में अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, उपजिलाधिकारी सदर,चुनार,लालगंज व मड़िहान, क्षेत्राधिकारी नगर, लालगंज, चुनार व आपरेशन, संयुक्त निदेशक अभियोजन, जेल अधीक्षक, होम गार्ड कमांडेंट, प्रतिसार निरीक्षक, आरआई रेडियो, आबकारी निरीक्षक, स्वाट टीम प्रभारी, अपराध शाखा प्रभारी, अग्निशमन अधिकारी, जीआरपी व रेलवे पुलिस के अधिकारी, वन विभाग के अधिकारी सहित समस्त थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष व शाखा प्रभारीगण उपस्थित रहे ।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!