जन सरोकार

मकरी खोह वार्ड के निरीक्षण के दौरान चेयरमैन ने सफाई नायक से मांगा स्पस्टीकरण,  वेतन रोकने के दिए निर्देश

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल सोमवार की सुबह मकरी खोह वार्ड पहुँचे, जहाँ वार्ड के स्थानीय नागरिकों एवं परिषद के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ पैदल घूमकर वार्ड की समस्याओं को जाना और उसके निस्तारण किते।  पालिकाध्यक्ष पैदल वार्ड भ्रमण यात्रा के 23 वे दिन मकरी खोह वार्ड में पहुंचे थे,  जहा वार्ड के मुकेरी बाजार, इमलहा, मकरी खोह, छिप्पी टोला, तुलसी चौक, राजगद्दी, गुडहट्टी रोड, नउआ टोला, टटहईया रोड इत्यादी स्थलो पर पैदल घूम कर निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान वार्ड के कई जगहों पर कूड़ा-कचरा फैला हुआ था, वार्ड के रहवासियों द्वारा भी सफाई नायक के खिलाफ शिकायत की गयी कि साफ-सफाई और कूड़ा उठान देरी से की जाती है जिस पर नपाध्यक्ष श्री जायसवाल ने लापरवाही बरतरने पर सफाई नायक के खिलाफ स्पस्टीकरण मांगते हुये वेतन रोकने का आदेश दिया। वार्ड के मुकेरी बाजार के दोनों पटरी पर नाली जाम होने पर नपाध्यक्ष ने पंद्रह दिनों के भीतर नाली साफ करने का निर्देश दिया।  गुड़हट्टी पर स्थित हैंडपंप निष्क्रिय होने पर रहवासियों ने हैंडपंप हटाने के लिये कहा तो नपाध्यक्ष तत्काल जलकल अभियंता को निर्देशित करते हुये हटवाने का आदेश दिया। साथ ही साथ कर्मचारियों को निकाय द्वारा दिये गये ड्रेस पहन कर कार्य करने को कहा। इस मौके पर नामित सभासद अलंकार जायसवाल, मृत्युंजय त्रिपाठी, विशाल मालवीय, प्रीतम केशरवानी, अंकुर श्रीवास्तव, जॉनी शर्मा सेक्टर संयोजक, बूथ अध्यक्ष बलवंत सिंह राठौर, दीपक जायसवाल, दिवस मोदनवाल, शिवम शर्मा, सानू सिंह राठौर, वार्ड अध्यक्ष विकास गुप्ता, बरमदेव गुप्ता, सुधीर सिंह राठौर, त्रिभुवन अग्रहरी, राजेश जायसवाल, जीवन जयसवाल, शिव कुमार अग्रहरी, अमित गुप्ता, अभिषेक अग्रहरी, धर्मेंद्र गुप्ता, सुजल जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, शिवम कुमार, विकास चौरसिया, मनोज यादव, अभिषेक साहू, विक्की साहू, चंदन साहू, संजू गुप्ता, सानू गुप्ता, दिव्यांशु वर्मा राजा जायसवाल, त्रिभुवन सिंह राठौर, श्वेता गुप्ता, राहुल गुप्ता राहुल कसेरा, राजन दुबे, नंदू जी, अभिनव, विक्की अग्रहरी बाबा आदि वार्डवासी एवं नगर पालिका से सुधीर कुमार वर्मा, सुनील मौर्या, पंकज श्रीवास्तव, देवेन्द्र बहादुर सिंह, अनिल रावत, रमज़ान आदि मौजूद रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!