डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
पूरी दुनिया 15 महीनों से कॉरोना जैसी महामारी से जूझ रही है। लॉकडॉउन से कई कारखाने बंद हो गए, जिससे आज कई लोगों के पास काम नहीं है। ऐसे में गरीबों के सामने जीवन से जुड़े कई तरह के संकट खड़े हो गए, ऐसे में गुडवीव इंडिया अपने बाल मित्र समुदाय परियोजना के जरूरत मंद लोगों को चयनित करके उन्हें समय समय पर खाद्यान्न वितरित करके राहत पहुंचाता रहा है।
इसी क्रम में सोमवार को कार्यक्रम के सहप्रबंधक जयप्रकाश जी के द्वारा मिर्जापुर और भदोही के 150 बुनकर और मजदूर जरूरतमंद परिवारों को राहत सामग्री दी गयी। जिसमें आटा, चावल, नमक, तेल, चीनी, साबुन आदि सामान रहा। राहत सामग्री पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे और लोगों ने संस्था के इस कमद को काफी सराहा।
बता दें कि संस्था पिछले 2 वर्षों से चयनित समुदाय के बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए कार्य करता रहा है और लॉकडाउन में भी बच्चों को डिजिटल माध्यम से शिक्षा में सहयोग करता रहा है।
इस अवसर पर कार्यक्रम के क्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र कुमार मौर्य, डॉ. भोलानाथ मौर्य, महजबीन अंसारी, अनीता मौर्या, इंदु देवी, नंदनी मौर्या, बिंदु सरोज, संगीता बिंद, पंचदेव, प्रमिला पटेल, रेनू देवी, सरिता मौर्या, रिशू मौर्या, ज्योति पटेल, सरोज देवी, मीरा देवी का सराहनीय योगदान रहा।