खेत-खलियान और किसान

धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य देने में गड़बड़ी का आरोप लगाकर किसानों ने दिया धरना

हरि किशन अग्रहरि
डिजिटल डेस्क, अहरौरा (मिर्जापुर)।
    अहरौरा सरकारी मंडी समिति में पहुंचे सैकड़ों  किसान धान खरीद का कृषि विभाग के अधिकारियों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य देने में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए सोमवार को सुबह ग्यारह बजे से धरना शुरू कर दिए। धरने के तीन घंटे बाद पहुंचे एसडीएम के आश्वासन पर धरना दो दिन के लिए स्थगित कर दिया गया।
        किसान यूनियन के वरिष्ठ नेता प्रह्लाद सिंह व सिद्धनाथ सिंह ने धरने का नेतृत्व किया जिसमें सैकड़ों किसान उपस्थित थे। उन किसानों की मांग थी कि उनके धान एम एस पी पर सरकार खरीद करें। सरकार भी चाहती है कि किसानों को उनके उपज का समर्थन मूल्य का भुगतान किया जाय, लेकिन ऐसा जमींनी स्तर पर अधिकारी नहीं कर पा रहे हैं। धरना स्थल पर पहुंचे उपजिलाधिकारी चुनार ने किसानों को विश्वास में लेकर शाम चार बजे धरना समाप्त कराया। एस डी एम चुनार ने कहाकि इस सिलसिले में उच्च अधिकारियों से वार्ता की जायेगी और उन्हें किसानों के बीच लाने का दो दिन के भीतर प्रयास होगा। कृषि अधिकारी व किसान आपस में मिल बैठकर सम्बन्धित समस्या को दूर कर लेंगे। किसानों के एकमत का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रह्लाद सिंह ने कहा कि अगर अधिकारी नहीं आये और किसान समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ, तो किसान पुनः मंडी में धरना देना शुरू कर देंगे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!