श० कई महीने से नाली साफ न होने पर सफाई नायक को लगायी फटकार
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल मंगलवार की सुबह अनगढ़ वार्ड में स्थानीय लोगो एवं विभागीय अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। पैदल भ्रमण यात्रा के 24वे दिन नपाध्यक्ष लगातार जनता के बीच पहुँच कर उनकी समस्याओं को सुनकर त्वरित निस्तारण एवं कार्यवाही कर रहे है। जहा मंगलवार की सुबह -सुबह ही वार्ड के दुर्गा बाजार, नैपुरवा, सद्भावना नगर, टेलीफोन ऑफिस, कृष्णपुरम कॉलोनी, जेल के पीछे, गौरी शंकर अखाड़ा, अनगढ़ रोड, बालक दास का पोखरा इत्यादी स्थलो पर पैदल भ्रमण करते हुये वार्ड में हो रही समस्याओं से अवगत हुये। भ्रमण के दौरान रहवासियों द्वारा शिकायत करते हुये कहाकि महीनों से नालियो की सफाई नही की गयी है,सफाईनायक को कई बार कहने के बावजूद भी सफाई नही की जाती जिससे नाली जाम हो गयी है। जिसपर नपाध्यक्ष ने सफाई नायक को कड़ी फटकार लगाते हुये नालियों की सफाई करने का आदेश दिया और कहा कि साफ-सफाई में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी, समय से और नियमित साफ-सफाई करे और जनता की समस्याओं का निराकरण करे। जिससे कूड़ा-कचरा इधर-उधर मार्गों पर ना बिखरा रहे और वार्ड की नालियां साफ-सुथरी रहे।
वार्ड के रहवासियों के निवेदन पर दो कुओ का सुन्दरीकरण जल्द से जल्द करवाने का आश्वासन दिया।जेल के पीछे वाली रोड पर पानी का निकासी ना होने के कारण जलजमाव हो रहा था जिसपर वहां की महिलाओं द्वारा नपाध्यक्ष से इस समस्या से अवगत कराया। जिस पर नपाध्यक्ष ने विश्वास दिलाते हुये कहा कि आने वाले तीन-चार महीनों के भीतर इस समस्या का निराकरण कर दिया जायेगा। इस मौके पर उमेश गुप्ता, गोवेर्धन यादव, ज्ञान चन्द गुप्ता, आशुकान्त चुनाहे, नरेश जायसवाल, सेक्टर सयोजक आशीष गुप्ता,
भरतलाल गुप्ता, अरविंद गुप्ता, प्रिंस केशरी, हिमांशु अग्रहरी, मुरारीलाल, गौतम प्रजापति, आशुतोष त्रिपाठी, प्रशान्त पाण्डेय, देवी साहू, रविकर सिंह पालिका से सुधीर कुमार वर्मा, देवेंद्र बहादुर सिंह, मनोज सोनकर, सुरेंद्र सिंह, पंकज श्रीवास्तव, अनिल रावत, शम्भू केशरवानी आदि मौजूद रहे।
धनेश्वर महादेव मंदिर का निरीक्षण
मिर्ज़ापुर।
नगर के घंटाघर वार्ड में धनेश्वर महादेव मंदिर का निरीक्षण नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल जी द्वारा किया गया। नपाध्यक्ष ने मन्दिर परिषद निर्माण के लिए नगर पालिका के अवर अभियन्ता मनोज सोनकर को निर्देशित किये कि 15 वित के तीसरे क़िस्त मे शासन से पैसा आने पर निर्माण करवा दिया जाए और तत्काल मे स्टीमेट बना कर प्रस्तुत करे। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद नगर मंत्री रूपनारायण अग्रहरी, पवन कुमार, अरुण कुमार, विकास जायसवाल, विजय शंकर जी आदि लोग उपस्थित रहे।
खराब हुये सोलर लाइटो को किया जा है ठीक
मिर्जापुर।
नपाध्यक्ष के वार्ड भ्रमण के निरीक्षण के दौरान कई वार्डो में सोलर लाइट ख़राब पाया गया था। जिस पर पालिकाध्यक्ष ने कड़ी नाराजगी जताते हुये सभी ख़राब पड़े हुये सोलर लाइटो को जल्द से जल्द ठीक करने का आदेश अधिकारियों को दिया था ।उसी क्रम में आज प्रकाश विभाग के कर्मचारियों के द्वारा विभिन्न वार्डो में लगे सोलर लाइटो को उतार कर ठीक किया जा रहा है। नपाध्यक्ष ने कहा कि इन सभी सोलर लाइटो को ठीक करने का काम चल रहा है । ये सभी लाइट वारण्टी पीरियड में है और जो भी खराब सोलर लाइट होंगे उनको बदल कर नया सोलर लाइट लगाया जायेगा। हमारी नगर की गलियां और मार्ग फिर से सोलर लाइटो से जगमगायेंगी |