हरिकिशन अग्रहरि
डिजिटल डेस्क, अहरौरा।
वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर हनुमान घाटी से बरबकपुर, ग्राम मदारपुर से इमलिया चट्टी चौकी क्षेत्र के बीच वाहन दुर्घटना के मामले अहरौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देखता है। तीव्र गति , नशाखोरी, ड्राइविंग के समय मोबाइल पर मशगूल होना, हाईवे पर कट रोड़ पर ब्रेकर का न होना, सड़कों पर संकेतकों का अभाव वाहन दुर्घटना का मुख्य कारण है। पर्यटक क्षेत्र होने के कारण अहरौरा थाना में इन कारकों से अक्सर दुर्घटना होते रहते हैं।
अहरौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आक्सीजन की व्यवस्था न होने से, एम्बुलेंस का अहरौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में न होना और दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र में एम्बुलेंस की तत्कालिक व्यवस्था का अभाव होने से घायल समुचित ईलाज के अभाव में दम तोड़ देते हैं।
अहरौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बजाय जमालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एम्बुलेंस सुविधा रहती है जिसकी अहरौरा से दूरी तीस किलोमीटर से अधिक है जिसके कारण समय पर एम्बुलेंस सुविधा नहीं मिल पाती है। एक्स रे, अल्ट्रासाउंड की सुविधा के अभाव में घायलों के वास्तविक स्थिति की जानकारी नहीं हो पाती है। क्षेत्रीय नागरिकों की बार बार मांग की है कि आक्सीजन की सुविधा, एक्स-रे मशींन, अल्ट्रासाउंड मशींन व एम्बुलेंस सुविधा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा को मुहैया सरकार द्वारा करायी जाय। इन सुविधाओं के अभाव में सालों से हज़ारों दुर्घटनाग्रस्त लोग असमय काल की गाल में चले गए हैं।