मिर्जापुर

पंचायत चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी करने हेतु क्षेत्रीय अध्यक्ष ने किया प्रेरित

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर। 

रविवार को जिला कार्यालय भाजपा पर जिला कार्यसमिति बैठक एवं प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसको क्षेत्र से आये हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चन्द्र श्रीवास्तव एवं जिलाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से उद्बोधन किया। जिसका मुख्य विषय केन्द्रीय आम बजट 2021-2022 के प्रमुख बिन्दुओं को रेखांकित करना था। इसी क्रम में दोपहर 12:00 बजे लायन्स विद्यालय लालडिग्गी के सभागार में प्रबुद्ध एवं वरिष्ठजनों की एक गोष्ठी भी आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने किया एवं इस कार्यक्रम के मुख्य अथिति के रूप में क्षेत्रीय अध्यक्ष महेशचन्द्र श्रीवास्तव का उद्बोधन प्राप्त हुआ।

तीसरे चरण में भाजपा जिला कार्यालय मीरजापुर जिला कार्यसमिति की महत्वपूर्व बैठक की गयी जिसमें जिले के सभी कार्यसमिति सदस्य मण्डल अध्यक्ष उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में भी मुख्यअतिथि  के रूप में क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ने किया। इस कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री रविशंकर पाण्डेय जी ने किया। मुख्य अतिथि ने संगठन में ऊर्जा का संचार करने के लिए बैठक की महत्ता को समझाया। उन्होंने मण्डल अध्यक्षों को उनके दायित्वों से अवगत कराया एवं पंचायत चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी करने हेतु प्रेरित किया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष ने वर्ष भर में जिला संगठन द्वारा किये गये कार्यों का वृत्त प्रस्तुत किया एवं आगामी कार्यक्रमों की योजना क्रियान्वयन हेतु पटल पर रखा। जिसकी सभी ने समर्थन किया।

 

 

 बैठक में उपाध्यक्ष अनु0जाति/जनजाति आयोग मनीराम कोल, क्षेत्रीय मंत्री गुलाब पासी, नगरपालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल, लालबहादुर सिंह, बालेन्दुमणि त्रिपाठी, अनिल सिंह, उत्तर मौर्य, जगदीश सिंह पटेल, दिनेश प्रताप सिंह, श्याम सुन्दर केशरी, विपुल सिंह, अमित पाण्डेय, रविन्द्र नारायण सिंह पटेल, श्रीमती निर्मला आनन्द, हरिशंकर सिंह पटेल, रवि शंकर पाण्डेय, संतोष गोयल, दिनेश वर्मा, प्रमोद सिंह, कौशल श्रीवास्तव, हेमन्त त्रिपाठी, नितिन गुप्ता, लालबहादुर सरोज, डॉ0सी0एल0बिन्द, गौरव ऊमर, श्रीमती चिन्तामणि मौर्य, जिला कोषाध्यक्ष संजय यादव, जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दुबे, प्रणेश प्रताप, शरण राय, अखिलेश सिंह, ओमकार नाथ यादव, राजेश भारतीय, अमित सिंह, मण्डल प्रभारीगण, मण्डल अध्यक्षगण व जिला कार्यसमितिगण उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!