क्राइम कंट्रोल

पूर्व प्रधान की हत्या में शामिल दूसरा शूटर भी गिरफ्तार, कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।          
        बीते साल बीस नवंबर को रात्रि समय लगभग 8.30 बजे थाना कोतवाली देहात मीरजापुर के चौकी बरकछा क्षेत्र अंतर्गत बेलहरा मोड़ के पास अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों द्वारा राजेश यादव पुत्र स्व0 जोखु यादव (पूर्व प्रधान) निवासी हरदी खुर्द थाना मड़िहान मीरजापुर (47 वर्ष लगभग) को गोली मार दी गयी, जिनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी थी। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर हत्या की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। अभियोग से सम्बन्धित 8 अभियुक्तों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात, प्रभारी स्वाट व एसओजी मय टीम उक्त अभियोग से सम्बन्धित अज्ञात/ज्ञात शूटर व वांछित अभियुक्त के पतारसी सुरागरसी में मामूर थे कि इसी दौरान सूचना प्राप्त हुई कि पूर्व प्रधान की हत्या के अभियोग में वांछित शूटर गौरव कुमार सरैया बाजार शराब ठेके के पास सुपारी का बकाया पैसा लेने आया है।
सूचना पर  पुलिस टीम द्वारा सरैया बाजार शराब ठेके पास से हिकमत अमली से उक्त अभियुक्त को पकड़ लिया गया  नाम पता पुछने पर अभियुक्त  नें अपना नाम गौरव सिंह बादल पुत्र गिरीशचन्द्र  निवासी छपरा सुल्तानपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ बताया, जिसकी तलाशी ली गयी तो एक अदद तमंचा 312 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ एवं उसके पाकेट से सौ-सौ रुपये के तीन नोट भी बरामद हुए। पुछताछ में अभियुक्त नें बताया कि दिनांक 20 नवंबर को मै अपने साथी कुनाल सिंह उर्फ भूपेन्द्र सिंह पुत्र बृजेश सिंह निवासी विरईपुर थाना फत्तनपुर रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ के साथ पूर्व प्रधान की हत्या में शामिल था, तथा हत्या की सुपारी का बाकी पैसा लेने आया था। बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आर्म्स एक्ट का अभियोग पजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया प्रभारी कोतवाली देहात,  उ0नि0 रणजीत राम, उ0नि0 रामस्वरूप वर्मा प्रभारी स्वाट टीम, उ0नि0 जयदीप सिंह प्रभारी एसओजी टीम, हे0का0 लालजी यादव एसओजी टीम, हे0का0 बृजेश सिंह स्वाट टीम, हे0का0 वीरेन्द्र सरोज स्वाट टीम, हे0का0 राजसिंह राणा स्वाट टीम, हे0का0 राजेश यादव स्वाट टीम, हे0का0 रविसेन सिंह स्वाट टीम, हे0का0 सुमित सिंह, का0 विनय कुमार राय,  का0 संदीप राय, का0 अजय यादव एसओजी टीम, का0 भूपेन्द्र सिंह एसओजी टीम, का0 मनीष सिंह एसओजी टीम, का0 नितिल कुमार सिंह सर्विलांस टीम शामिल रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!