डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
सोमवार को पटेहरा विकास खण्ड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मड़िहान का भूमि पूजन खण्ड शिक्षाधिकारी राम मिलन यादव ने पूरे विधिविधान से किया।
इस अवसर पर विद्यालय के भूमिपूजन के साथ 15 फरवरी 2021 को 2059 वें दिन अनवरत पौध रोपण के क्रम में खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक सचिव एवं मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित, जिला सदस्य नामामीगंगे, जिला गंगा संरक्षण समिति, जिला बृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति, नेशनल बम्बू मिशन जिला समिति, तहसील खेल विकास संवर्धन समिति मड़िहान अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु द्वारा 1 जुलाई 2015 से अनवरत प्रति दिन किये जा रहे पौधरोपण के 2059 वें दिन के अवसर पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय मड़िहान के परिसर में गुड़हल व फाइकस के पौध का रोपण विद्यालय में निर्मित होने वाले नए विद्यालय का भूमि पूजन करने आये मुख्य अतिथि राम मिलन यादव खण्ड शिक्षाधिकारी मड़िहान ने भूमि पूजन के पश्चात ग्रीन गुरु के साथ किया।
भूमिपूजन व पौधरोपण के समय आचार्य गुड्डू मिश्रा, महमदपुर, विद्यालय की प्रभारी प्राध्यापिका विनीता सिंह, एस. एम .सी .अध्यक्ष, झुन्नीलाल, शिक्षक ,कुलदीप सोनी, रीतेश सिंह, अनुदेशक अनूप कुमार सिंह, करुणा शंकर शुक्ला, अनिल सिंह ग्राम प्रधान, श्रीप्रकाश सिंह, विनय कुमार सिंह, अशोक कुमार दुबे, रमेश कुमार यादव, रविन्द्र कुमार, अभय कुमार यादव, रामपती, शशिकांत मिश्रा, प्रिमिला यादव शिक्षामित्र, हीरावती देवी तथा विजय बहादुर उपस्थित थे।
इस अवसर पर ग्रीन गुरू ने कहाकि विद्यालय परिसर को खेल – कूद की गतिविधियो को संचालित करने योग्य बनाने के साथ हरा – भरा बनाने तथा पंचवटी, नवग्रह वाटिका, औषधीय वाटिका के साथ किचन गार्डेन के रूप में विकसित करने का पूरा प्रयास करूंगा, जिससे बच्चों के साथ – साथ अभिभावक गण भी लाभान्वित हो सके।