एजुकेशन

प्री प्राईमरी कक्षाओं के गुणवत्तापूर्ण संचालन हेतु आंगनबाड़ी कार्यकत्रीयों को किया प्रशिक्षित

डिजिटल डेस्क, चुनार।  
 प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा प्रशिक्षण (ईसीसीई) के अंतर्गत विकास खंड नारायनपुर के अंतर्गत चल रहे चार दिवसीय आंगनवाड़ी कार्यकत्री प्रशिक्षण के दूसरे दिन मंगलवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय कैलहट में (प्रशिक्षण केन्द्र) पर प्री प्राईमरी कक्षाओं के गुणवत्तापूर्ण संचालन हेतु कार्यकत्रीयो को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ बाल विकास परियोजना अधिकारी अरुण कुमार ने मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। प्रशिक्षण के दौरान 32 नगर की और 28 ग्रामिण क्षेत्र की बैच में कुल 60 कार्यकत्री मौजूद रहीं।
शिक्षा विभाग से एआरपी धर्मेन्द्र पटेल ने रुचिकर एवं ज्ञानवर्धक गतिविधियों के माध्यम से शिक्षण के बारीकियो को समझाया, वहीं प्रशिक्षण को मुख्य सेविका सुधा, अंजुला, रानी, जाहिदा बेगम व प्रशिक्षिका पूर्णिमा देबी ने आगे बढ़ाते हुए बाल मनो विकास एवं प्री प्राईमरी के बच्चों की शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए उन्हें प्रशिक्षित किया और उनके द्वारा प्रस्तुत किये गये क्रियाकलापों एवं गतिविधियों का अवलोकन करते हुए सकारात्मक सुझाव भी दिया।  कार्यकत्री गायत्री देवी, मंजू सिंह, अर्चना श्रीवास्तव, अर्चना सिंह, मंजु सिंह, मनोरमा देवी, मक्की सलमा, सुचिता, मंजू कुमारी, सुधा जायसवाल, सुमन देवी, शिप्रा, आरती सिंह आदि  लोगों ने अपनी अपनी क्रियाकलापों व गतिविधियों के माध्यम से प्रर्दशन किया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!