डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
एपेक्स ट्रस्ट इंस्टिट्यूट चुनार प्रांगण में आयुर्वेदिक, फार्मेसी एवं नर्सिंग कॉलेजों द्वारा सरस्वती पूजन सहित वसंत पंचमी पर्व को श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। ट्रस्ट इंस्टिट्यूट के डीन प्रोफेेसर
सुनील मिस्त्री, आयुर्वेद कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. यशवंत चौहान, विभागाध्यक्ष प्रो एके सोनकर एवं ट्रस्ट नर्सिंग कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो एसएस गोपी द्वारा हवन पूजन कर विद्या की देवी सरस्वती माँ को पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर ट्रस्ट इंस्टिट्यूट के डीन प्रोफेेसर सुनील मिस्त्री ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि बसंत पंचमी का पर्व न केवल छात्रों के लिए महत्वपूर्ण है और यह पर्व ज्ञान की पराकाष्ठा को प्रदान करने वाला है, बल्कि इस दिन से ही बसंत ऋतु की अनुभूति होने लगती है, ऐसे में समस्त जनमानस के लिए बसंत पंचमी का दिन महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर बीएएमएस, फार्मेसी एवं नर्सिंग के छात्रों सहित कॉलेज फैकल्टी, चिकित्सक, प्रबन्धक पंकज सिंह, नवीन एवं हिमांशु त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे. एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह ने सभी को वसंत उत्सव की बधाई दी।