जन सरोकार

अटल वनवासी मुसहर कालोनी का ऊर्जा राज्यमंत्री संग डीएम ने किया उद्घाटन

हरिकिशन अग्रहरि
अहरौरा(मिर्जापुर)। 
अहरौरा थाना अंतर्गत नक्सल प्रभावित ग्राम सभा लतिफपुर के छातो गांव में बसंत पंचमी के दिन अटल वनवासी मुसहर कालोनी का उद्घाटन ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर पटेल ने किया। कुल इक्कीस नव निर्मित भवन का निर्माण हुए थे जिसमें सामूहिक गृह प्रवेश का कार्यक्रम था। इस अवसर पर गृह प्रवेश के दौरान हवन-पूजन का कार्यक्रम था। गृह प्रवेश के दौरान लाभार्थियों को मंत्रीजी द्वारा पैक्ड उपहार भी दिये गये। इस कार्यक्रम में डीएम मिर्जापुर प्रवीण कुमार लक्षकार, सीडीओ मिर्जापुर अविनाश सिंह अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर मौजूद थे। डीएम ने इस कार्यक्रम का फिता काटकर उद्घाटन किया था।
इस अवसर पर राज्य मंत्री ने कहा कि जल्द ही जीविकोपार्जन हेतु कुटीर उद्योग संबंधित रोजगार भी उपलब्ध कराया जायेगा, जिससे वनवासी समाज का उत्थान हो सके। इस कार्यक्रम को देखने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा। मंत्री व अधिकारियों ने तमाम जीविकोपार्जन हेतु भविष्य के कार्यक्रम बताये जिससे सभी ग्रामीण गदगद थे। सभी भवनों की एक खासियत यह थी कि सभी को गेरूआ रंग से रंगा गया था, जिससे लाभार्थियों के मकान दूर से ही चिन्हित हो रहे थे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!